गया: बोधगया रोटरी क्लब ने कोविड 19 को देखते हुए 10 ऑक्सिजन सिलेंडर का वितरण किया. जिसमें 5 ऑक्सिजन सिलेंडर डॉ वीके वर्मा क्लिनिक को और 5 ऑक्सीजन सिलेंडर सिद्धार्थ कॉम्पजिसन ट्रस्ट को दिया गया.
सामाजिक कार्य के लिए सजग संस्था
मौके पर लव के सेक्रेटरी दीपक कुमार ने बताया कि संस्था के द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं. बताया कि संक्रमण काल में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा आवश्यकता है ऐसे में रोटरी क्लब बोधगया की ओर से दो विभिन्न संस्थाओं को 5- 5 ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है.
संस्था का कार्य सराहनीय
धरा बोधगया पहुंचे प्रखंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि कोना महामारी के दौरान संस्था का कार्य सराहनीय है. उन्होंने बताया कि क्लब को प्रखंड प्रशासन के स्तर पर जब कभी भी मदद की मुहैया होगी वह इसके लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान देंगे.
दर्जनों लोग रहे मौजूद
गौरतलब है कि रोटरी क्लब की ओर से इससे पहले बोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन मुहैया कराया गया था. इस मौके पर बोधगया थाना प्रभारी मितेश कुमार, अंचल अधिकारी कमल नयन कश्यप समय रोटरी क्लब के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे.