गया: 14 करोड़ की लागत से आंती थाना क्षेत्र में बन रहे रोड का काम नक्सलियों के डर से बंद पड़ा है. पथ निर्माण विभाग द्वारा बनवाये जा रहे इस पथ के काम को फिर से चालू करने की मांग की जा रही है. पथ निर्माण विभाग के शेरघाटी प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंताआ ने जिला पुलिस कप्तान को पत्र लिख पुलिस कैम्प स्थापित कर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की गई है.
पथ निर्माण का काम ठप
पुलिस प्रशासन से लगातार कैम्प लगाने की मांग की जा रही है ताकि निर्माण कार्य पूरा हो सके. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. नक्सली लगातार निर्माण कार्य को प्रभावित कर रहे हैं. जिससे निर्माण कार्य रुका हुआ है. नक्सली लगातार लेवी की मांग रहे हैं. कोंच प्रखण्ड के आंती थाना क्षेत्र के प्रधाना इस्माईलपुर पथ को पथ निर्माण विभाग के शेरघाटी प्रमण्डल द्वारा पक्कीकरण कराया जा रहा है. संवेदक द्वारा पथ निर्माण का कार्य किया जा रहा था. नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि ने निर्माण कार्य पर ग्रहण लगा दिया है.
दो बार घट चुकी है नक्सली घटना
उक्त पथ के निर्माण में लगे संवेदक से नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी. लेवी नही देने पर नक्सलियों ने निर्माण कार्य मे लगे पोकलेन को जला दिया था और कुछ दिन पूर्व ही निर्माण कार्य मे लगे मुंशी और मजदूरों के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद संवेदक ने कार्य बंद कर दिया है. नक्सली घटना के बाद पुलिस ने कई नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. वहीं संवेदक पर भी नक्सलियों को लेवी देने के आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की गई है.