गया : बिहार के गया में नेशनल हाईवे 2 पर खड़े ट्रेलर ट्रक में एक कंटेनर ट्रक ने ठोकर मार दी. जोरदार ठोकर मारे जाने से ट्रेलर वहां झाड़ियां की ओर लुढ़क गया. इस बीच उसमें आग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रेलर ट्रक का चालक और खलासी वााहन को खड़ा कर होटल में चाय पी रहे थे. इसी क्रम में उनके खड़े वाहन में एक कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें - Gaya Road Accident Video : गया में सड़क हादसे की भयावह तस्वीर, कमजोर दिल वाले ना देखें
गया में ट्रेलर में कंटेनर ने मारी टक्कर : यह घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र की बताई जाती है. जानकारी के अनुसार बाराचट्टी थाना अंतर्गत भलुआ चट्टी समीप नेशनल हाईवे 2 पर सरिया लदा ट्रेलर ट्रक खड़ा था. इस बीच एक कंटेनर ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. कंटेनर ट्रक के धक्के के बाद ट्रेलर ट्रक झाड़ियों की ओर चला गया और वाहन के अगले हिस्से में आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
चाय पी रहे थे चालक और खलासी : जानकारी के अनुसार वाहन को खड़ा कर ट्रेलर ट्रक वाहन के चालक और खलासी पास के होटल में चाय पी रहे थे. इसी बीच यह घटना हुई. ट्रेलर ट्रक खड़गपुर से सरिया लोड कर उसे इलाहाबाद के लिए ले जा रहा था. आग लगने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से राख हो गया.
चालक ने क्या कहा ? : ट्रक का चालक भोला सिंह झारखंड के चौपारण की हरपुर गांव के रहने वाले ने बताया कि वह और उसके सहयोगी चाय पीने के लिए वाहन को रोके थे. इस बीच यह घटना हुई है. घटना करने वाला कंटेनर ट्रक खड़े ट्रेलर ट्रक में धक्का मारते निकल गया.
''एक वाहन में आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. एक कंटेनर ट्रक वाहन से टक्कर लगने से ट्रेलर ट्रक झाड़ियां में चला गया और फिर वाहन में आग लगी. मामले में कार्रवाई की जा रही है.''- रूपेश कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष, बाराचट्टी