गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के सोभ बाजार में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस शिक्षा में सुधार को लेकर निकाला गया. इस जुलूस में रालोसपा के कार्यकर्ताओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
मशाल जुलूस कार्यक्रम का आयोजन
जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तत्वधान में एक मशाल जुलूस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की स्थिति में सुधार करना है. इस दौरान कई नेताओं ने गूंगी- बहरी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रालोसपा के प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर रालोसपा लगातार शिक्षा में सुधार को लेकर आंदोलन कर रही है. पिछले छह वर्षों से यह आंदोलन जारी है. शिक्षा सुधार बनाए बटन दबाने का अधिकार कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकाला गया है.
कई लोग रहें उपस्थित
इस दौरान लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में निरंकुश सरकार चला रहे हैं और शिक्षा को पूरी तरह से बेपटरी कर दिया है. गरीब के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है. स्कूलों में शिक्षक की कमी है लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इस मशाल जुलूश कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद, युवा जिलाध्यक्ष डीके डाडेल, युवा जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मेहता, नगर अध्यक्ष पवन कुमार सुमन, विनोद पासवान, संजू ठठेरा, अशोक यादव, सुबोध कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, बाढो प्रसाद, शंकर प्रसाद, रंजन कुमार, राजू प्रसाद, प्रमोद कुमार मोदी, पिंटू कुमार, अरुण विश्वकर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.