गया: बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Election Result) गया स्थानीय निकाय की मतगणना संपन्न हो गई. गया, जहानाबाद, अरवल स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में आरजेडी के प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने शानदार जीत हासिल की. उन्होंने निवर्तमान एमएलसी और जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को 528 मतों से (JDU Candidate Manorama Devi lost In Gaya) पराजित किया है. वहीं जीत के बाद रिंकू यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक पंचायत प्रतनिधियों के मानदेय में बढ़तोरी नहीं होगी तबतक वो वेतन नहीं लेंगे. चुनाव जीतने के बाद कुमार नगेंद्र उर्फ रिंकू यादव के समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. ढोल-बाजे के साथ उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते
मेरा पंचायत प्रतिनिधियों से वादा कोई जुमला नहीं है. मैं सदन में सबसे पहले उनका मुद्दा उठाने का काम करूंगा. जबतक पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय नहीं बढ़ेगा तबतक अपना वेतन नहीं लूंगा. रिंकू यादव, नवनिर्वाचित आरजेडी MLC
पंचायत प्रतिनिधियों का रिंकू यादव ने किया समर्थन: वहीं, मीडिया से बात करते हुए कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि उनकी जीत पंचायत प्रतिनिधियों और समस्त जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में जब तक बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, तब तक वे अपना वेतन नहीं स्वीकार करेंगे. ऐसा उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान वादा भी किया था. उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों की बेहतरी के लिए उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ये हमारी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है. अब इस क्षेत्र में बदलाव देखने को मिलेगा, अब तक जो कार्य क्षेत्र में नहीं हो पाया उसे हम पूरा कराने की पूरी कोशिश करेंगे.
गया MLC चुनाव में रिंकू यादव की शानदार जीत: एमएलसी चुनाव में आरजेडी के प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ़ रिंकू यादव ने शानदार जीत हासिल की. मतगणना के बाद डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने रिंकू यादव को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रिंकू यादव ने कहा कि उनकी जीत तमाम पंचायत प्रतिनिधियों और समस्त जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि सदन में सबसे पहले मैं जनप्रतिनिधियों के मुद्दे को उठाने का काम करूंगा. मैंने जो वादा जनप्रतिनिधियों से किया है उसे जरूर पूरा करूंगा.
ये भी पढ़ें:Purnea MLC Election: BJP के दिलीप जायसवाल ने लगातार तीसरी बार दर्ज की जीत, RJD प्रत्याशी को दी पटखनी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP