गया: जिले के युवा जेडीयू जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा के पार्टी छोड़े जाने व प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा पर राशि लेकर जिलाध्यक्ष बनाये जाने के आरोप पर आरजेडी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेताओं ने पूरे प्रकरण को लोकतंत्र के लिए काला धब्बा बताया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित
गया के टिकारी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. जहां आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. राधेश्याम प्रसाद ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कमलेश शर्मा के लगाये गये आरोप से जेडीयू के साथ बर्खास्त किये गये युवा जिलाध्यक्ष का भी चाल चलन और चरित्र उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग लोकतंत्र के लिए काला धब्बा हैं. जो काम के बल पर नहीं दाम के बल पर अपनी राजनीतिक गुंजाइश तलाशते हैं. उन्होंने ऐसे लोगों से प्रत्येक पार्टी के लोगो को सचेत रहने की सलाह दी.
स्थानीय उम्मीदवार को दें तवज्जो
राजद के नेताओं ने कमेलश शर्मा के राजद पार्टी से उम्मीदवार बनाये जाने की अटकलों पर प्रो. प्रसाद ने कहा कि पार्टी की ओर से यदि ऐसा किया जाता है तो पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को स्थानीय कार्यकर्ता को ही उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए. प्रो. प्रसाद ने कहा कि पार्टी जनहित में उचित निर्णय लेगी और अनुभवी कार्यकर्ता को ही उम्मीदवारी सौंपेगी. इसके साथ ही अन्य नेताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाये जाने पर पार्टी की जीत सुनिश्चित रहने का दावा किया. .