गयाः बोधगया के कालचक्र मैदान में तिब्बत के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा का प्रवचन जारी है. उनके उपदेशों को सुनने के लिए उनके अनुयायी देश-विदेश से पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में यूएसए के नामचीन अभिनेता रिचर्ड गेरे भी उनके प्रवचन को सुनने के लिए बोधगया पहुंचे.
'परम पावन दलाई लामा को नमन करने का अवसर मिला'
प्रवचन के बाद अभिनेता रिचर्ड गेरे ने कहा कि बुद्ध की धरती पर आने से उन्हें शांति की अनुभूति होती है. ये सौहार्द की जमीं है, यहां पर उनको परम पावन दलाईलामा का प्रवचन सुनने के साथ उनको नमन करने का अवसर मिला.
'बोधगया में दिख रहा बदलाव'
रिचर्ड गेरे ने कहा कि वे पिछले 35 सालों से बोधगया आ रहे हैं. तब के गया और वर्तमान में काफी बदलाव आ चुका है. बदलाव को देखकर काफी खुशी मिल रही है. यहां पर बार-बार आने का मन करता है.
'बौद्ध धर्म के प्रति हमारी विशेष आस्था'
यूएसए से आए हुए अभिनेता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बौद्ध धर्म के प्रति हमारी विशेष आस्था है. वे परम पावन दलाई लामा को मानते हैं. उन्होंने बताया कि दलाई लामा को प्रवचन उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. बोधगया में उन्हें बुद्धभूमि और परम पावन धर्मगुरु को एक साथ नमन करने का मौका मिलता है.