ETV Bharat / state

दलाई लामा का प्रवचन सुनने USA से पहुंचे अभिनेता रिचर्ड गेरे, कहा- काफी बदल चुका है बोधगया

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 10:58 AM IST

यूएसए से आए हुए अभिनेता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बौद्ध धर्म के प्रति हमारी विशेष आस्था है. वे परम पावन दलाई लामा को मानते हैं. उन्होंने बताया कि दलाई लामा को प्रवचन उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण है.

अभिनेता रिचर्ड गेयर
अभिनेता रिचर्ड गेयर

गयाः बोधगया के कालचक्र मैदान में तिब्बत के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा का प्रवचन जारी है. उनके उपदेशों को सुनने के लिए उनके अनुयायी देश-विदेश से पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में यूएसए के नामचीन अभिनेता रिचर्ड गेरे भी उनके प्रवचन को सुनने के लिए बोधगया पहुंचे.

'परम पावन दलाई लामा को नमन करने का अवसर मिला'
प्रवचन के बाद अभिनेता रिचर्ड गेरे ने कहा कि बुद्ध की धरती पर आने से उन्हें शांति की अनुभूति होती है. ये सौहार्द की जमीं है, यहां पर उनको परम पावन दलाईलामा का प्रवचन सुनने के साथ उनको नमन करने का अवसर मिला.

प्रवचन सुनते अभिनेता  रिचर्ड गेयर
प्रवचन सुनते अभिनेता रिचर्ड गेयर

'बोधगया में दिख रहा बदलाव'
रिचर्ड गेरे ने कहा कि वे पिछले 35 सालों से बोधगया आ रहे हैं. तब के गया और वर्तमान में काफी बदलाव आ चुका है. बदलाव को देखकर काफी खुशी मिल रही है. यहां पर बार-बार आने का मन करता है.

प्रवचन सुनने USA से गया पहुंचे अभिनेता रिचर्ड गेयर

'बौद्ध धर्म के प्रति हमारी विशेष आस्था'
यूएसए से आए हुए अभिनेता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बौद्ध धर्म के प्रति हमारी विशेष आस्था है. वे परम पावन दलाई लामा को मानते हैं. उन्होंने बताया कि दलाई लामा को प्रवचन उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. बोधगया में उन्हें बुद्धभूमि और परम पावन धर्मगुरु को एक साथ नमन करने का मौका मिलता है.

गयाः बोधगया के कालचक्र मैदान में तिब्बत के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा का प्रवचन जारी है. उनके उपदेशों को सुनने के लिए उनके अनुयायी देश-विदेश से पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में यूएसए के नामचीन अभिनेता रिचर्ड गेरे भी उनके प्रवचन को सुनने के लिए बोधगया पहुंचे.

'परम पावन दलाई लामा को नमन करने का अवसर मिला'
प्रवचन के बाद अभिनेता रिचर्ड गेरे ने कहा कि बुद्ध की धरती पर आने से उन्हें शांति की अनुभूति होती है. ये सौहार्द की जमीं है, यहां पर उनको परम पावन दलाईलामा का प्रवचन सुनने के साथ उनको नमन करने का अवसर मिला.

प्रवचन सुनते अभिनेता  रिचर्ड गेयर
प्रवचन सुनते अभिनेता रिचर्ड गेयर

'बोधगया में दिख रहा बदलाव'
रिचर्ड गेरे ने कहा कि वे पिछले 35 सालों से बोधगया आ रहे हैं. तब के गया और वर्तमान में काफी बदलाव आ चुका है. बदलाव को देखकर काफी खुशी मिल रही है. यहां पर बार-बार आने का मन करता है.

प्रवचन सुनने USA से गया पहुंचे अभिनेता रिचर्ड गेयर

'बौद्ध धर्म के प्रति हमारी विशेष आस्था'
यूएसए से आए हुए अभिनेता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बौद्ध धर्म के प्रति हमारी विशेष आस्था है. वे परम पावन दलाई लामा को मानते हैं. उन्होंने बताया कि दलाई लामा को प्रवचन उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. बोधगया में उन्हें बुद्धभूमि और परम पावन धर्मगुरु को एक साथ नमन करने का मौका मिलता है.

Intro:गया बोधगया कालचक्र ग्राउंड में इन दिनों यूएसए एक्टर रिचर्ड गेरे परम पावन दलाईलामा जी के प्रवचन सुनने पहुचे है। उन्होंने बताया कि परम पावन दलाईलामा का प्रवचन सुनने जे साथ साथ बुद्ध भूमि को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ।Body:V1-पहले व आज के बोधगया में काफी बदलाव दिख रहा है। यहां के बदले व्यवस्था को देखकर हमें काफी खुशी मिलती है और बार-बार बोधगया आने को मन करता है। स्टार रिचर्ड गेर ने मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा। रिचर्ड दलाई लामा के धार्मिक प्रवचन सुनने इन दिनों बोधगया पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम विगत 35 वर्षों से बोधगया आते रहे हैं और दिनों दिन यहां की व्यवस्था मुझे बेहतर दिख रहा है।
V2-बौद्ध धर्म के प्रति हमारी विशेष आस्था है और परम् पावन दलाई लामा का उपदेश हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। बोधगया में परम् पावन का दर्शन के साथ-साथ बुद्धभूमि को नमन करने का दोनों अवसर एक साथ मिलता है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि लोगों को एक-दूसरे का मददगार होने की जरूरत है। इससे आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। रिचर्ड गेर बोधगया में कालचक्र पूजा व दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम को सुनने के लिए लागातार आते रहे हैं।Conclusion:बरहाल आपको बता दें कि परम् पावन दलाईलामा जी का प्रवचन सुनने बोधगया पहुचे है। रिचर्ड गेरे ने बताया कि हम बोधगया लगातार 35 वर्षो से रहे है।
फिलहाल बोधगया पहले से बहुत बदल गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.