गयाः बिहार के गया जिले में एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गर्भवती (Pregnant Woman Died In Gaya) महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान गुरुआ थाना के काज गांव निवासी अवधेश चौधरी की 22 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप की गई है. महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने निजी क्लीनिक के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने क्लीनिक के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
यह भी पढेंः ये क्या..! UP में शख्स ने खुद को मरा साबित करने के लिए बिहार के युवक की कर दी हत्या
मौत होने के बाद भी किया रेफरः परिजनों ने आरोप लगाया है कि मौत होने के बाद भी रेफर कर दिया गया. बताया कि मौत होने के बाद भी चिकित्सक हंगामे से बचने के लिए जानबूझकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने पाया कि महिला पहले से ही मृत है. इसकी जानकारी होते ही परिजन आक्रोशित हो गए और शव को निजी क्लीनिक के समीप रखकर जमकर हंगामा किया.
परिजनों को झांसे में रखा गयाः गर्भवती सोनी देवी को आमस थाना अंतर्गत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद महिला की हालत और बिगड़ती चली गई. परिजनों के अनुसार डॉक्टर की लापरवाह चिकित्सा से गर्भवती सोनी देवी की मौत हो गई. परिजनों को झांसे में रखकर मृत महिला को भी गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला पहले से ही मृत है.
" सूचना मिलने के बाद आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया. आमस थानाध्यक्ष अरविंद किशोर घटनास्थल पर भेजा गया है. मृतका के पति के लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है." के. रामदास, एएसपी