गया: गया के रामपुर थाना की पुलिस ने छिनतई व लूटपाट की घटना करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. गया कॉलेज के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया. मोबाइल लेकर अपराधी बाइक से भाग रहे थे. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मोबाइल छीनकर भागने के समय ही दोनों अपराधी आशा सिंह मोड़( Criminal Arrested In Gaya) के पास पकड़े गये. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढें- बेतिया: बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर छीने 5 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस
बताते चलें कि गया के रामपुर थाने की पुलिस ने झपट्टा मार गिरोह के अपराधी को गिरफ्तार किया है. एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा. इन दिनों शहर में झपट्टा मार गैंग सक्रिय है. यही कारण है कि इन गैंग से बचने के लिये जिले के रामपुर पुलिस थाना भी अलर्ट पर है. यही वजह है कि बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा छिनतई की घटना करने के बाद एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दूसरे अपराधी की तलाश की जा रही है.
यह भी पढें- Vaishali: भीड़ के हत्थे चढ़ा मोबाइल झपट्टा मार गिरोह का सदस्य, लोगों ने जमकर की धुनाई
इस संबंध में रामपुर थाना के थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस की टीम गश्ती पर थी. इसी बीच गया कॉलेज आशा सिंह मोड़ के समीप झपट्टा मार गिरोह के अपराधी ने एक व्यक्ति से एंड्रायड मोबाइल छीन लिया और भागने लगा. उसी समय पुलिस को ड्यूटी पर देखकर पीड़ित व्यक्ति ने शोर मचाना शुरु कर दिया. पुलिस ने फिर उस अपराधी को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के द्वारा पकड़े गये अपराधी का नाम राज कुमार उर्फ राजा बताया जा रहा है. जो गया जिले के गेवाल बीघा मोहल्ले का रहने वाला है. इसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद हुई.
इस मामले को लेकर पीड़ित मोहनपुर थाना के बिलासपुर गांव के रहने वाले नारायण यादव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे अपराधी की पहचान शहर के जनकपुरी कॉलोनी के रहने वाले शिवम कुमार के रूप में हुई है, जो छीना हुआ मोबाइल लेकर भाग गया. रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि फरार युवक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल इसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP