गया: ठंड के कारण बिहार के गया में रेल पटरी क्रैक हो गई. संयोग था कि कोई एक्सप्रेस ट्रेन या मालगाड़ी ट्रेन उस समय नहीं गुजरी, अन्यथा बड़ा रेल हादसा का सबब बन सकता था. किसी घटना के पहले ही रेल कर्मियों को इसका पता चल गया और फिर एहतियात के तौर पर कदम उठाते हुए दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया. इसके बीच अप लाइन में ट्रेनों को रोकना पड़ा. हालांकि उस बीच डाउन लाइन पर रेल परिचालन होता रहा.
रेल पटरी में आई दरार: जानकारी के अनुसार गया-कोडरमा रेल खंड के घाटी सेक्शन में यदुग्राम बसकटवा के बीच अपलाइन पर किलोमीटर संख्या 422/03-05 के बीच रेल पटरी में दरार देखी गई. दरार देखते ही रेल कर्मियों के होश उड़ गए. इसकी जानकारी चाबीमैन के द्वारा पीडब्ल्यू को दी गई. सूचना मिलते ही रेलकर्मी दरार आई पटरी को ठीक करने में जुट गए.
ठंड के कारण रेल पटरी में क्रैक: रेलवे के पदाधिकारी के अनुसार गया कोडरमा रेलखंड के घाटी सेक्शन में यदुग्राम बसकटवा के बीच अपलाइन पर किलोमीटर संख्या 422/ 03-05 के बीच रेल पटरी में दरार आ गई. यह घटना शनिवार देर शाम की बताई जाती है. रेल पटरी में दरार आने की खबर की जानकारी मिलते ही तुरंत उसे दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. बताया जाता है कि ठंड के कारण रेल पटरी में यह दरार आई थी.
अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित: सूचना मिलते ही रेल कर्मी दरार आई पटरी को ठीक करने में जुट गए. रेल पटरी को ठीक करने में करीब डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगा. इसके बाद रेल पटरी में आए क्रैक को पूर्ण रूप से ठीक कर दिया गया. हालांकि, जिस वक्त इस घटना का पता चला, उस समय कोई एक्सप्रेस या मालगाड़ी ट्रेन के गुजरने का समय नहीं था. डेढ़ घंटे के करीब रेल पटरी में आई दरार को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया.
अप लाइन में खड़ी रही मालगाड़ी ट्रेन: इस दौरान बस कटवा स्टेशन पर अपलाइन में मालगाड़ी खड़ी रही. इसके अलावा डाउन लाइन से परिचालन होता रहा. अपलाइन में मालगाड़ी ट्रेन के अलावा किसी और ट्रेन को नहीं रुकना पड़ा. रेलवे के पदाधिकारी बताते हैं कि यह संयोग था कि जिस समय रेल पटरी में दरार का पता चला, उस समय कोई एक्सप्रेस या मालगाड़ी ट्रेन होकर नहीं गुजरी. अगर देरी होती बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी. समय रहते इसका पता चला और रेल पटरी में आए क्रैक को ठीक कर लिया गया. अब फिर से रेलवे परिचालन यथावत शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: मालगाड़ी ऊपर से गुजर गई लेकिन युवक को खरोंच तक नहीं आई, शॉर्टकट के चक्कर में जा सकती थी जान