गया: जिला स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को स्थानांतरित किये जाने के विरोध में शहर के ओटीए बचाओ संघर्ष समीति के बैनर तले अलग-अलग संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. समिति के संयोजक विजय कुमार मिठू ने बताया कि बुधवार को इस बैनर तले SAVE OTA के आह्वान पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामजिक संगठन के सदस्य, छात्र- युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आगे की रणनीति पर चर्चा की.
गौरतलब है कि गया स्थित ओटीए के स्थानांतरण की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. सेना कार्यालय की तरफ से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, लेकिन गया के लोग इसके स्थानांतरण के पक्ष में नहीं हैं. समाजसेवी विजय कुमार मिठू ने बताया कि ओटीए बचाओ संघर्ष समीति बनाकर गया, पटना से लेकर दिल्ली तक मोर्चा खोला गया है.
हस्तानांतरण के विरोध में चलाया जायेगा हस्ताक्षर अभियान
चर्चा के दौरान फैसला लिया गया कि 3 से 10 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. गया शहर के सभी जनप्रतिनिधियों से रक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखवाया जाए और 12 जनवरी को शहर के सभी वार्डों सहित जिला के सभी प्रखंडों में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.
1976 में गया में खुला था ओटीए
विजय कुमार मिठू ने कहा कि ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी को बंद किये बिना सिख इंफेटरी सेंटर, फतेहगढ़ को लाकर विशाल कैंपस में स्थापित किया जाये. बता दें कि गया शहर में इस ट्रेनिंग सेंटर को 1976 में खोला गया था. तत्कालीन रक्षा मंत्री जगजीवन राम के प्रयास से ये हुआ था. इस सैन्य सेंटर में सबसे पहले सेना सेवा कोर केंद्र की स्थापना की गई थी. 2011 में ओटीए की स्थापना की गई थी. अब ओटीए को स्थानांतरित कर देहरादून भेजा जा रहा है.