ETV Bharat / state

गया: OTA के स्थानांतरण के विरोध में 12 जनवरी को पूरे जिले में बनाया जाएगा मानव श्रृंखला

तत्कालीन रक्षा मंत्री जगजीवन राम के प्रयास से 1976 में गया में ट्रेनिंग सेंटर खोला गया था. इस सैन्य सेंटर में सबसे पहले सेना सेवा कोर केंद्र की स्थापना की गई थी. 2011 में ओटीए की स्थापना की गई थी. अब ओटीए को स्थानांतरित कर देहरादून भेजा जा रहा है.

prptest against transfer of gaya ota in bihar
गया ओटीए.
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 2:30 AM IST

गया: जिला स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को स्थानांतरित किये जाने के विरोध में शहर के ओटीए बचाओ संघर्ष समीति के बैनर तले अलग-अलग संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. समिति के संयोजक विजय कुमार मिठू ने बताया कि बुधवार को इस बैनर तले SAVE OTA के आह्वान पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामजिक संगठन के सदस्य, छात्र- युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आगे की रणनीति पर चर्चा की.

गौरतलब है कि गया स्थित ओटीए के स्थानांतरण की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. सेना कार्यालय की तरफ से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, लेकिन गया के लोग इसके स्थानांतरण के पक्ष में नहीं हैं. समाजसेवी विजय कुमार मिठू ने बताया कि ओटीए बचाओ संघर्ष समीति बनाकर गया, पटना से लेकर दिल्ली तक मोर्चा खोला गया है.

समाजसेवी विजय कुमार मिठू.

हस्तानांतरण के विरोध में चलाया जायेगा हस्ताक्षर अभियान
चर्चा के दौरान फैसला लिया गया कि 3 से 10 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. गया शहर के सभी जनप्रतिनिधियों से रक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखवाया जाए और 12 जनवरी को शहर के सभी वार्डों सहित जिला के सभी प्रखंडों में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.

1976 में गया में खुला था ओटीए
विजय कुमार मिठू ने कहा कि ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी को बंद किये बिना सिख इंफेटरी सेंटर, फतेहगढ़ को लाकर विशाल कैंपस में स्थापित किया जाये. बता दें कि गया शहर में इस ट्रेनिंग सेंटर को 1976 में खोला गया था. तत्कालीन रक्षा मंत्री जगजीवन राम के प्रयास से ये हुआ था. इस सैन्य सेंटर में सबसे पहले सेना सेवा कोर केंद्र की स्थापना की गई थी. 2011 में ओटीए की स्थापना की गई थी. अब ओटीए को स्थानांतरित कर देहरादून भेजा जा रहा है.

गया: जिला स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को स्थानांतरित किये जाने के विरोध में शहर के ओटीए बचाओ संघर्ष समीति के बैनर तले अलग-अलग संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. समिति के संयोजक विजय कुमार मिठू ने बताया कि बुधवार को इस बैनर तले SAVE OTA के आह्वान पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामजिक संगठन के सदस्य, छात्र- युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आगे की रणनीति पर चर्चा की.

गौरतलब है कि गया स्थित ओटीए के स्थानांतरण की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. सेना कार्यालय की तरफ से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, लेकिन गया के लोग इसके स्थानांतरण के पक्ष में नहीं हैं. समाजसेवी विजय कुमार मिठू ने बताया कि ओटीए बचाओ संघर्ष समीति बनाकर गया, पटना से लेकर दिल्ली तक मोर्चा खोला गया है.

समाजसेवी विजय कुमार मिठू.

हस्तानांतरण के विरोध में चलाया जायेगा हस्ताक्षर अभियान
चर्चा के दौरान फैसला लिया गया कि 3 से 10 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. गया शहर के सभी जनप्रतिनिधियों से रक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखवाया जाए और 12 जनवरी को शहर के सभी वार्डों सहित जिला के सभी प्रखंडों में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.

1976 में गया में खुला था ओटीए
विजय कुमार मिठू ने कहा कि ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी को बंद किये बिना सिख इंफेटरी सेंटर, फतेहगढ़ को लाकर विशाल कैंपस में स्थापित किया जाये. बता दें कि गया शहर में इस ट्रेनिंग सेंटर को 1976 में खोला गया था. तत्कालीन रक्षा मंत्री जगजीवन राम के प्रयास से ये हुआ था. इस सैन्य सेंटर में सबसे पहले सेना सेवा कोर केंद्र की स्थापना की गई थी. 2011 में ओटीए की स्थापना की गई थी. अब ओटीए को स्थानांतरित कर देहरादून भेजा जा रहा है.

Intro:गया में स्थित ऑफिसर ट्रेंनिंग एकेडमी को स्थानांतरित कर आईएमए देहरादून में शामिल किया जा रहा है। ओटीए स्थानंतरण के विरोध में शहर के ओटीए बचाओ सँघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न राजनीतिक दल ,सामाजिक संगठन और छात्र संगठनो ने विरोध जताने के लिए रणनीति बनाया है।


Body:गौरतलब है गया ओटीए का स्थानांतरण का कागजी करवाई पूरी कर ली गयी हैं सेना कार्यालय से इसकी सूचना भी निकाल दिया गया है। लेकिन गया के आम अवाम ओटीए को गया से स्थानांतरित करने के पक्ष में नही है। शहर के समाजसेवी विजय कुमार मिठू द्वारा ओटीए बचाओ सँघर्ष समिति बनाकर गया, पटना से लेकर दिल्ली तक मोर्चा खोले हैं।

vo:1 ओटीए बचाओ सँघर्ष समिति के संयोजक विजय कुमार मिठू ने बताया आज इस बैनर तले SAVE OTA के आह्वान पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामजिक संगठन के सदस्य, छात्र- युवा संगठन के कार्यकर्ताओ ने आगे रणनीति पर चर्चा की गई, चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया तीन जनवरी से 10 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए, गया शहर के जितने भी जनप्रतिनिधि हैं उनसे रक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखवाया जाए और 12 जनवरी को सभी शहर के सभी वार्डो सहित जिला के सभी प्रखंडो में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा।

vo:2आगे विजय कुमार मिठू ने कहा हमलोग का एक ही मांग हैं बिहार का एकलौता ऑफिसर ट्रेनिंग गया को बिना बंद किए सीख इंफेटरी सेंटर फतेहगढ़ को लाकर विशाल कैंपस में स्थापित किया जाये




Conclusion:आपको बता दे गया शहर में सैन्य ट्रेनिंग सेंटर 1976 में खोला गया था उस वक़्त के तत्कालीन रक्षा मंत्री जगजीवन राम के प्रयास से हुआ था। इस सैन्य सेंटर में सबसे पहले सेना सेवा कोर केंद्र की स्थापना की गयी थी। 2011 में ओटीए का स्थापना किया गया था। अब ओटीए को स्थानंतरण कर देहरादून भेजा जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.