गया: जिले में बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले नगर निगम के कर्मचारियों ने निगम के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन का नेतृत्व इंप्लाइज फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष शिव वचन शर्मा कर रहे थे. मौके पर सैकड़ों की संख्या में निगम कर्मी मौजूद थे.
'सातवां वेतनमान लागू हो'
इस दौरान फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रदर्शन से पहले मेयर और डिप्टी मेयर ने दैनिक मजदूरों से वार्ता कर ऑटो चालकों को प्रतिदिन 425 रुपये और मजदूरों को 400 सौ रुपये प्रतिदिन देने की बात कही गई थी. जो आज तक धरातल पर नहीं उतर सकी. उन्होंने बताया कि अस्थाई मजदूर विगत 10 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं, इसलिए उन्हें स्थाई कर सातवां वेतनमान लागू किया जाए.
ये भी पढ़ें- सदन में उठा NIOS DELED का मुद्दा, बोले मनोज झा- ये 14 लाख परिवारों से जुड़ा मामला
'मांगे पूरी नहीं होने पर होगा उग्र प्रदर्शन'
इस मौके पर फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष ने निगम मेयर और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम कर्मी जब भी अपने वेतन की मांग करते हैं, तो निगम के मेयर कोष में राशि नहीं होने की बात कहते हैं. इसलिए सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि का भी ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए. उन्होंने बताया कि मेयर और डिप्टी मेयर कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच बिचौलिए का काम करते हैं. ये लोग अधिकारियों से कर्मियों की बात नहीं होने देते. उन्होंने निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 5 दिसंबर मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल समेत उग्र विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.