गया: बिहार के गया में सेंट्रल जेल का एक बंदी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया. कारा के सिपाहियों की मौजूदगी के बीच चकमा देकर वह फरार होने में सफल रहा. बीते दिन बीमार होने के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जेल प्रशासन द्वारा भर्ती कराया गया था. उसके साथ गया सेंट्रल जेल के सिपाहियों की मौजूदगी थी, लेकिन बंदी ने जेल के सिपाहियों को चकमा दिया और फरार होने में सफल हो गया.
गया में कैदी फरार: जानकारी के अनुसार बीते महीने छेड़खानी के आरोप में मगध मेडिकल थाना अंतर्गत कलेर गांव के रहने वाले अमित कुमार की गिरफ्तारी की गई थी. बीते महीने ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद से वह गया सेंट्रल जेल में बंद था. इस बीच दो दिन पहले अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और फिर उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इलाज के लिए लाया गया था अस्पताल: 2 दिन पहले उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. गया सेंट्रल जेल के बंदी अमित कुमार को इलाज के बाद मेडिकल से बुधवार को डिस्चार्ज होना था. डिस्चार्ज होने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी कि इस बीच उसने शौच के बहाने चकमा दिया और मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया. उसके फरार होते ही मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौजूद रहे गया सेंट्रल जेल के सिपाहियों में अफरा- तफरी मच गई.
"जेल के सिपाहियों की मौजूदगी के बीच बंदी अमित कुमार फरार हो गया. उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके साथ गया सेंट्रल जेल की सिपाहियों की मौजूदगी थी. किंतु शौच के बहाने वह चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है." - शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना
कार्रवाई में जुटी मेडिकल थाना की पुलिस : वहीं, मगध मेडिकल थाना में इसकी प्राथमिकी गया सेंट्रल जेल प्रशासन के द्वारा दर्ज कराई गई है. केस दर्ज करने के बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मेडिकल पुलिस ने भी फरार बंदी को पकङने के लिए चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें
गया: शेरघाटी से फरार दो कैदियों की 48 घंटे बाद भी नहीं हो सकी गिरफ्तारी
एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर PMCH से कैदी फरार, बेऊर सेंट्रल जेल से लाया गया था