गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अप्रैल को गया आएंगे. मोदी यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करने आएंगे. वे एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी के लिए क्षेत्र की जनता से वोट मांगेंगे और एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए जनता से अपील करेंगे.
बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सोमवार को गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी के नामांकन करने के समय में समाहरणालय पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी गया आएंगे और एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी को अपना आशीर्वाद देंगे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए की स्थिति सबसे बेहतर है और एनडीए बिहार की लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हैं सभी तैयार
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान सहित कई दिग्गज नेता हमारे साथ हैं. ऐसे में एनडीए सबसे ज्यादा मजबूत स्थिति में है. डॉ. प्रेम कुमार ने आगे कहा कि हम सभी लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हैं. मगध की जनता ने नरेंद्र मोदी को अपना मत पूर्व में भी दिया है और इस बार भी देगी.