ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की तैयारी पूरी, यात्रियों की सुविधा का रखा जाएगा पूरा ख्याल

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 7:00 PM IST

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2019 की तैयारियां पूरी कर ली गई है. डीएम ने मेले का निरीक्षण किया और कहा कि इस बार लगभग 8 लाख तीर्थयात्री यहां पहुंचेंगे.

फल्गु नदी

गया: जिले में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2019 की तैयारियां पूरी कर ली गई है. गुरुवार को विष्णुपद मंदिर के पास बने पंडाल में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का उद्घाटन किया जाएगा. पितृपक्ष मेला तकरीबन एक महीना चलेगा.

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2019 की तैयारियां पूरी

'गयाजी का अलग ही अनुभव होगा'
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि गुरुवार को विष्णुपद मंदिर के पास बने पंडाल में मेला का उद्घाटन किया जाएगा. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल, शिक्षा मंत्री कृष्ण प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री डॉ. कुमार सहित कई लोग मेले का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को एक अलग ही गयाजी का अनुभव होगा. इस बार व्यापक तैयारियां की गई हैं. तीर्थयात्रियों के लिए आवास, पेयजल, शौचालय, बिजली की व्यवस्था की गई है. साथ ही जो बुजुर्ग और विकलांग तीर्थयात्री हैं, उनके लिए निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है.

gaya
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मेले में बनाया गया कॉल सेंटर
तीर्थ यात्रियों के लिए गया जिला प्रशासन ने एप को लांच किया है. एप के माध्यम से तीर्थयात्रियों को सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, मेले में कॉल सेंटर भी बनाया गया है. जो 24 घंटे कार्य कर रहा है. इस बार लगभग 7 से 8 लाख लोगों के आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कई जगहों से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई हैं. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों से तीर्थयात्री गयाजी पहुंचेंगे.

gaya
पितृपक्ष महासंगम-2019 की तैयारी पूरी

मेले की तैयारियां पूरी
जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई जगह पुलिस शिविर बनाया गया है. वहीं, वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. चिकित्सा शिविर सहित कई सामाजिक संगठन भी शिविर लगाए हुए हैं. जिलाधिकारी ने मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने विष्णुपद, देवघाट, सीताकुंड, ब्रह्मसरोवर सहित कई पिंडवेदियों का निरीक्षण किया.

गया: जिले में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2019 की तैयारियां पूरी कर ली गई है. गुरुवार को विष्णुपद मंदिर के पास बने पंडाल में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का उद्घाटन किया जाएगा. पितृपक्ष मेला तकरीबन एक महीना चलेगा.

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2019 की तैयारियां पूरी

'गयाजी का अलग ही अनुभव होगा'
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि गुरुवार को विष्णुपद मंदिर के पास बने पंडाल में मेला का उद्घाटन किया जाएगा. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल, शिक्षा मंत्री कृष्ण प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री डॉ. कुमार सहित कई लोग मेले का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को एक अलग ही गयाजी का अनुभव होगा. इस बार व्यापक तैयारियां की गई हैं. तीर्थयात्रियों के लिए आवास, पेयजल, शौचालय, बिजली की व्यवस्था की गई है. साथ ही जो बुजुर्ग और विकलांग तीर्थयात्री हैं, उनके लिए निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है.

gaya
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मेले में बनाया गया कॉल सेंटर
तीर्थ यात्रियों के लिए गया जिला प्रशासन ने एप को लांच किया है. एप के माध्यम से तीर्थयात्रियों को सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, मेले में कॉल सेंटर भी बनाया गया है. जो 24 घंटे कार्य कर रहा है. इस बार लगभग 7 से 8 लाख लोगों के आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कई जगहों से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई हैं. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों से तीर्थयात्री गयाजी पहुंचेंगे.

gaya
पितृपक्ष महासंगम-2019 की तैयारी पूरी

मेले की तैयारियां पूरी
जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई जगह पुलिस शिविर बनाया गया है. वहीं, वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. चिकित्सा शिविर सहित कई सामाजिक संगठन भी शिविर लगाए हुए हैं. जिलाधिकारी ने मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने विष्णुपद, देवघाट, सीताकुंड, ब्रह्मसरोवर सहित कई पिंडवेदियों का निरीक्षण किया.

Intro:विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2019 की तैयारियां पूरी,
डीएम ने मेले का भ्रमण कर किया फाइनल टच,
कहा- इस बार लगभग 8 लाख तीर्थयात्री पहुंचेंगे गया,
तीर्थ यात्रियों को एप्स और कॉल सेंटर के माध्यम से सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी,
पेयजल, आवासन, शौचालय, बिजली की है मुकम्मल व्यवस्था।


Body:गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2019 की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल विष्णुपद मंदिर के समीप बने विशाल पंडाल में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का उद्घाटन किया जाएगा। मेले की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने फाइनल टच किया। जिलाधिकारी विष्णुपद, देवघाट, सीताकुंड, ब्रह्मसरोवर सहित कई पिंडवेदियों का निरीक्षण किए।
इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि कल विष्णुपद मंदिर के समीप बने बड़े से पंडाल में मेला का उद्घाटन किया जाएगा। बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल, शिक्षा मंत्री कृष्ण प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री डॉ. कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को एक अलग ही गयाजी का अनुभव होगा। इस बार व्यापक तैयारी की गई है। तीर्थयात्रियों के आवासन, पेयजल, शौचालय, बिजली की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। साथ ही जो बवृद्व और विकलांग तीर्थयात्री हैं, उनके लिए निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
तीर्थ यात्रियों के लिए गया जिला प्रशासन के द्वारा एप्स को लांच किया गया है। एप्स के माध्यम से तीर्थयात्रियों को सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां तक कि किस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किस स्थल पर है ? एप्स के माध्यम से इसकी जानकारी मिलेगी। साथ ही कॉल सेंटर भी बनाया गया है। जो 24 घंटे विधिवत कार्य कर रहा है। इस बार लगभग 7 से 8 लाख लोगों के आने की संभावना है। हालांकि तिथि 2 दिन बढ़ने को लेकर यात्रियों संख्या बढ़ भी सकती है ल। इसके लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि कई जगह से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई है। मध्यप्रदेश, जबलपुर सहित अन्य कई दिनों से तीर्थयात्री गयाजी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। कई जगह पुलिस शिविर बनाया गया है। वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। चिकित्सा शिविर सहित कई सामाजिक संगठन भी शिविर लगाए हुए हैं। जो शिविर के माध्यम से यात्रियों को सुविधा मुहैया कराएंगे।


बाइट- अभिषेक सिंह, डीएम, गया।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.