गया: जिले में पहली बार बिहार सरकार के कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में की जाएगी. जिसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहीं तैयारियों और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की ओर से जांच की जा रही है.
सीएम 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे
जिले में पहली बार कैबिनेट की बैठक होने वाली है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम कैबिनेट के मंत्री, प्रधान सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके लिए राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में कई दिनों से तैयारी चल रही है. इसके लिए मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार भी पहुंच गये हैं. यहां सीएम तीन दिवसीय दौरे में शामिल होंगे.
![cabinet meeting in gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5405995_gya.jpg)
पहली बार होगी कैबिनेट की बैठक
वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया गया है. बैठक वाले जगह पर अत्याधुनिक कुर्सियां और टेबल लगा दी गई है. इन तैयारियों को लेकर अधिकारी कई दिनों से निरीक्षण भी कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. अधिकारियों की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है.
सुरक्षा व्यवस्था की हुई जांच
वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पहली बार गया में कैबिनेट की बैठक होने वाली है. कहीं कोई कमी ना रह जाये, इसे लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि लगातार कई दिनों से यहां कैंप किया जा रहा है. लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.