गया: जिले के नगर प्रखंड चंदौती के कलेर गांव में अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार सहित दांगी समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान दांगी समाज की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई और संघर्ष में दांगी समाज की अहम भूमिका रही है.
"आजादी हो या देश के विकास में दांगी समाज का काफी योगदान है. आज हमलोगों ने इस समाज के चौमुखी विकास और सत्ता में इनकी भागीदारी को लेकर चर्चा की."- डॉ. प्रेम कुमार, पूर्व कृषि मंत्री
'सरकार से करेंगे वार्ता'
प्रेम कुमार ने कहा कि दांगी समाज को राजनीति में भागीदारी मिले इसके लिए हम प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाज के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और दांगी समाज आगे बढ़े, इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे. बीजेपी विधायक ने कहा कि दांगी समाज को राजनीति में हिस्सेदारी मिले, इसके लिए हम सरकार से बात करेंगे.
"विकलांगों की स्थिति सबसे ज्यादा बदतर थी. इसके लिए वर्ष 2001 से ही हमने प्रयास किया, जिसकी वजह से आज विकलांग बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय में दांगी समाज के गरीब और विकलांग बच्चे बेहतर से बेहतर उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज को आगे ले जाने में सक्षम बनें. इसके लिए हम पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित हैं"- अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष, अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ
'गरीब और वंचितों की लड़ाई लड़ते रहे जगदेव प्रसाद'
वहीं अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमारा समाज शुरू से ही संघर्षशील रहा है. दांगी समाज के जगदेव प्रसाद हमेशा गरीब और वंचितों की लड़ाई लड़ते रहे. हमारा प्रयास होगा कि समाज के जो गरीब बच्चे हैं, उन्हें उच्चतर शिक्षा दिलाई जाए. इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे.