गया: जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 14 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जागरुकता सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर सोमवार की शाम को शहर की विभिन्न सड़कों और चौक-चौराहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इसका नेतृत्व बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया.
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गांधी मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे और सीएए के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर आज चार पालियों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला था. स्थानीय लोगों ने इसका भरपूर समर्थन किया.
आमजनों से की अपील
प्रेम कुमार ने आमजनों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचे. जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 10 बजे योगी आदित्यनाथ गांधी मैदान में पहुंचेंगे और जागरुकता सभा को संबोधित करेंगे. प्रेम कुमार ने कहा कि सीएए लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की दी शुभकामना
'विपक्ष फैला रहा अराजकता'
कृषि मंत्री की मानें तो विपक्षी दल जैसे कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियों सीएए कानून के विरोध में भ्रांति फैला रही हैं, जिसे बीजेपी दूर करने का प्रयास कर रही है. बीजेपी ने पूरे देश में और गांव-गांव तक जागरुकता अभियान चलाने की ठानी है. योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.