गया: केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया स्किम के तहत सरकारी विभागों को पेपर लेस करने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में डाक विभाग को भी इसके तहत जोड़ा गया है. अब डाकिया सिर्फ चिट्ठी लेकर नही आएगा अपने साथ स्मार्ट मोबाइल भी लाएगा.
पोस्टमैन एप
डाक विभाग की रीढ़ कहे जानेवाला डाकिया को स्मार्टफोन दिया गया है. इसमें मौजूद पोस्टमैन एप से वो अब सारे काम करेंगे. स्पीड पोस्ट और मनी आर्डर की डिलीवरी के समय रसीद पर अंगूठा लगाने या सिग्नेचर करने की जगह अब डिजिटल हस्ताक्षर लिया जाएग.
डाकियाओं को दी गई 10 दिन की ट्रेनिंग
मुख्य डाकघर गया के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि डाकिया और ग्राहकों की सुविधा के लिए यह एप लाया गया है. सभी डाकिया रुचि लेकर नए प्रयोग के साथ काम कर रहे हैं. इसमें विभाग को शत-प्रतिशत सफलता हासिल हुई है. इसके लिए डाकियाओं को पहले 10 दिन की ट्रेनिंग दी गई थी. जिसमें उन्हें सारी जानकारी दी गई.
378 डाकियाओं को दिया गया स्मार्टफोन
गया में 378 डाकियाओं को स्मार्टफोन दिया गया है. इस एप से ग्राहकों के साथ डाकिया को भी काफी सहूलियत हो रही है. अब बाकी विभागों की तरह डाक विभाग में भी पेपर लेस काम होगा.