ETV Bharat / state

गयाः पोस्टमैन एप से अब डाकिया करेंगे काम, रसीद पर होगा डिजिटल सिग्नेचर - मनी आर्डर

डिजिटल इंडिया स्किम के तहत डाकियाओं को स्मार्टफोन दिया गया है. जिससे अब वो पेपरलेस काम करेंगे. स्पीड पोस्ट और मनी आर्डर की डिलीवरी के समय रसीद पर अंगूठा लगाने या सिग्नेचर करने की जगह अब डिजिटल हस्ताक्षर लिया जाएगा.

पोस्टमैन एप से अब डाकिया करेंगे काम
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 12:57 PM IST

गया: केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया स्किम के तहत सरकारी विभागों को पेपर लेस करने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में डाक विभाग को भी इसके तहत जोड़ा गया है. अब डाकिया सिर्फ चिट्ठी लेकर नही आएगा अपने साथ स्मार्ट मोबाइल भी लाएगा.

पोस्टमैन एप
डाक विभाग की रीढ़ कहे जानेवाला डाकिया को स्मार्टफोन दिया गया है. इसमें मौजूद पोस्टमैन एप से वो अब सारे काम करेंगे. स्पीड पोस्ट और मनी आर्डर की डिलीवरी के समय रसीद पर अंगूठा लगाने या सिग्नेचर करने की जगह अब डिजिटल हस्ताक्षर लिया जाएग.

पोस्टमैन एप से अब डाकिया करेंगे काम

डाकियाओं को दी गई 10 दिन की ट्रेनिंग
मुख्य डाकघर गया के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि डाकिया और ग्राहकों की सुविधा के लिए यह एप लाया गया है. सभी डाकिया रुचि लेकर नए प्रयोग के साथ काम कर रहे हैं. इसमें विभाग को शत-प्रतिशत सफलता हासिल हुई है. इसके लिए डाकियाओं को पहले 10 दिन की ट्रेनिंग दी गई थी. जिसमें उन्हें सारी जानकारी दी गई.

gaya
मुख्य डाकघर गया के अधिकारी आलोक कुमार

378 डाकियाओं को दिया गया स्मार्टफोन
गया में 378 डाकियाओं को स्मार्टफोन दिया गया है. इस एप से ग्राहकों के साथ डाकिया को भी काफी सहूलियत हो रही है. अब बाकी विभागों की तरह डाक विभाग में भी पेपर लेस काम होगा.

गया: केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया स्किम के तहत सरकारी विभागों को पेपर लेस करने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में डाक विभाग को भी इसके तहत जोड़ा गया है. अब डाकिया सिर्फ चिट्ठी लेकर नही आएगा अपने साथ स्मार्ट मोबाइल भी लाएगा.

पोस्टमैन एप
डाक विभाग की रीढ़ कहे जानेवाला डाकिया को स्मार्टफोन दिया गया है. इसमें मौजूद पोस्टमैन एप से वो अब सारे काम करेंगे. स्पीड पोस्ट और मनी आर्डर की डिलीवरी के समय रसीद पर अंगूठा लगाने या सिग्नेचर करने की जगह अब डिजिटल हस्ताक्षर लिया जाएग.

पोस्टमैन एप से अब डाकिया करेंगे काम

डाकियाओं को दी गई 10 दिन की ट्रेनिंग
मुख्य डाकघर गया के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि डाकिया और ग्राहकों की सुविधा के लिए यह एप लाया गया है. सभी डाकिया रुचि लेकर नए प्रयोग के साथ काम कर रहे हैं. इसमें विभाग को शत-प्रतिशत सफलता हासिल हुई है. इसके लिए डाकियाओं को पहले 10 दिन की ट्रेनिंग दी गई थी. जिसमें उन्हें सारी जानकारी दी गई.

gaya
मुख्य डाकघर गया के अधिकारी आलोक कुमार

378 डाकियाओं को दिया गया स्मार्टफोन
गया में 378 डाकियाओं को स्मार्टफोन दिया गया है. इस एप से ग्राहकों के साथ डाकिया को भी काफी सहूलियत हो रही है. अब बाकी विभागों की तरह डाक विभाग में भी पेपर लेस काम होगा.

Intro:अब डाकिया आपके लिए सिर्फ चिट्टी लेकर नही आएगा अपने साथ स्मार्ट मोबाइल भी लाएगा। इस स्मार्ट मोबाइल में पोस्टमैन एप्प होगा जिसके माध्यम से स्पीड पोस्ट और मनी आर्डर के डिलीवरी के समय प्रमाण के तौर पर डिजिटल हस्ताक्षर लिया जाएगा। अब रसीद पर अंगूठा लगाने और सिग्नेचर करने का तामझाम खत्म हो चुका है। इस एप्प से ग्राहकों के साथ ही डाकिया को भी काफी सहूलियत हो रहा है।


Body:नरेंद्र मोदी की सरकार डिजिटल इंडिया स्किम के तहत सरकारी विभागों को पेपर लैस करने पर जोर दे रहा है। डाक विभाग को इसके तहत जोड़ा गया है डाक विभाग के रीढ़ कहे जानेवाला डाकिया को डिजिटल इंडिया से जोड़ा गया है उन्हें स्मार्टफोन दिया गया जिसके तहत वो अपना काम अब अपने मोबाइल से निपटा सकते हैं। गया के 378 डाकिया को स्मार्टफोन दिया गया है सभी डाकिया अब इसी से डिलीवरी के वक़्त काम कर रहा है।

महेंद्र राय डाकिया बताते हैं पहले हमलोग पेपर लेकर चलते थे उस पर स्पीड पोस्ट का नंबर, नाम, एड्रेस लिखना होता था फिर उसी पर ग्राहकों का हस्ताक्षर लेना होता था। अगर स्पीड पोस्ट ज्यादा रहा तो बहुत समय ये सब करने में लगता था। अब स्मार्ट फ़ोन मिला है जिसमे पोस्टमैन एप्प है जिसके जरिये डिलीवरी के वक़्त स्पीड पोस्ट पर लगा बार कोड स्कैन करते हैं पूरी जानकारी आ जाता है उसके बाद ग्राहक हस्ताक्षर लेते हैं। पूरी प्रक्रिया होने के बाद ये पूरा डाटा एंट्री हो जाता है। हमलोग को अब फील्ड में जाने के पहले और आने के बाद जो पेपर पर वर्क करते थे उसे मुक्ति मिल गया।

बी.आर.श्रीवास्तव ने बताया हमलोग ग्राहकों को डिलीवरी करने जाते थे वो लोग हस्ताक्षर ठीक से नही करते थे। एप्प में डिजिटल हस्ताक्षर होता है। अब स्पीड पोस्ट नही मिलने का शिकायत दूर हो गया।

मुख्य डाकघर गया के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया सरकार ने डाकिया और ग्राहकों सुविधा के लिए इस एप्प को लाया है। डाकिया को एक एंड्रॉइड मोबाइल दिया गया है जिसमे एप्प उसके जरिये वो अपना काम निपटा रहे हैं। सभी डाकिया रुचि लेकर नए प्रयोग के साथ काम कर रहे हैं इसमें डाक विभाग को शत प्रतिशत सफलता हासिल हुआ है। डाकिया को पहले 10 दिन का ट्रेनिंग दिया गया था। ट्रेनिंग में सारे जानकारी को बताया गया था।

अब डाकिया और ग्राहक के बीच जो काम होता है अब पूर्णतः पेपर लेस होगया , अब आपको अंगूठा लगाने या हस्ताक्षर करने का झंझट नही होगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.