गया: हिन्दी पंचांग के अनुसार सावन माह चल रहा है. इस माह में भगवान शिव को लोग गंगाजल से अभिषेक करते हैं. जिले में नदी सूखी होने के बावजूद लोग गंगाजल से भगवान शिव को खुश कर रहे हैं. शिव भक्त डाकघर से 30 रुपया भुगतान कर गंगाजल प्राप्त कर रहे हैं. यही नहीं अब डाकिया घर तक गंगाजल पहुंचा रहा है.
सावन में गंगाजल की सबसे ज्यादा मांग
बता दें कि केंद्र सरकार कि योजना के तहत 2016 में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पहल पर डाकिया द्वारा घर तक गंगाजल पहुंचाने का काम शुरु किया गया था. 2016 से सभी डाकघरों में गंगाजल मिलता है. ऐसे तो सालों भर गंगाजल यहां उपलब्ध रहता है. लेकिन सावन माह में गंगाजल की बहुत अधिक मांग रहती है.
घर तक पहुंचाया जाता है गंगाजल
शहर के जीबी रोड स्थित मुख्य डाकघर में आम लोग डाक और खाता संबंधित कार्यो के साथ गंगाजल खरीदने आते है. मुख्य डाकघर में इसके लिए एक अलग काउंटर बनाया गया है. इस संबंध में मुख्य पोस्टमास्टर विधान चन्द्र शर्मा ने बताया मुख्य डाकघर में हर दिन 50 बोतल से अधिक गंगाजल की बिक्री होती है. इसकी बिक्री सबसे अधिक सावन माह में होती है. इसका मूल्य 30 रुपये रखा गया है. इसमें लोगों को हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री का गंगाजल 250 एमएल मिलता है. अगर कोई ग्राहक डाकघर आने में असमर्थ है, तो उसके घर का पता लेकर डाकिया तय मूल्य पर गंगाजल पहुंचा देता है.
पूरी स्वछता से किया जाता है काम
उन्होंने बताया कि गंगाजल लाने के लिए सनातन परंपरा और स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जाता है. हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री से गंगाजल पटना आता है उसके बाद गया लाया जाता है. हमलोग गाड़ी को धोकर, चालक और डाक कर्मी नहाकर पूरी स्वच्छता के साथ गंगाजल लाता है. यहां भी काउंटर पर दो महिला डाक कर्मी है जो स्वच्छता का पूरा ख्याल रखते हुए गंगाजल बेचते हैं.