पटना: भारतीय डाक विभाग की तरफ से चार जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक 'डाक जीवन बीमा कराओ' महा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सरकारी नौकरी करने वाले से लेकर खेत में काम करने वाले किसान-मजदूर का बीमा करवा सकेंगे. indiapost.gov.in के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.
सरकारी बाबू से लेकर किसान भी करा सकते हैं बीमा
डाक विभाग में दो तरह का जीवन बीमा योजना है. पहला डाक जीवन बीमा, दूसरा ग्रामीण डाक जीवन बीमा. इन दोनों बीमा की शुरुआत सालों पहले हुई थी. आज कोरोना काल में लोगों ने डाक विभाग की बीमा योजनाओं पर ज्यादा भरोसा जताया है. डाक विभाग मगध प्रमंडल के अधीक्षक रंजय कुमार सिंह ने बताया कि चार जनवरी से 'डाक जीवन बीमा कराओ' महा अभियान चल रहा है. इस अभियान के जरिए लोगों को डाक विभाग की बीमा योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
डाक जीवन बीमा के तहत अधिकतम 50 लाख रुपये
इसमें 19 वर्ष से 55 वर्ष के व्यक्ति बीमा करवा सकते हैं. इसमें लाभ के तौर पर सभी बीमा धारकों को समान रूप से कम प्रीमियम लिया जाता है और अग्रिम छमाही या वार्षिक जमा पर क्रमशः एक से 2 फीसदी की छूट दे रहती है. इस बीमा योजना के तहत जमा किए गए प्रीमियम पर आयकर अधिनियम के अंतर्गत आयकर में छूट दी जाती है. इस योजना के तहत अधिकतम 50 लाख की राशि का बीमा करवा सकते हैं.
ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत अधिकतम 10 लाख रुपये
वहीं, दूसरा ग्रामीण डाक जीवन बीमा है. जिसके तहत ग्रामीण लोग इसका लाभ ले सकते हैं. 19 से 55 वर्ष तक के ग्रामीण व्यक्ति बीमा करा सकते हैं. ग्रामीण को डाक जीवन बीमा में अधिकतम उच्च बोनस देय है. इस बीमा के तहत जमा प्रीमियम पर आयकर छूट है. इस बीमा के तहत दस लाख की राशि का बीमा करवा सकते है.
इसके अलावा निरक्षर व्यक्ति एक लाख राशि तक बीमा करवा सकते हैं. इन दोनों बीमा की विशेष जानकारी निकटतम सभी डाकघरों से ले सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन जानकारी के लिए indiapost.gov.in के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.