ETV Bharat / state

डाकिया बने भागीरथी, घर-घर पहुंचा रहे हैं गंगोत्री का जल - डाकघर में पूरे साल मिलता गंगाजल

भारतीय डाक विभाग सावन में गंगाजल की बिक्री कर रहा है. सुदूर इलाकों में इस सावन डाकिया भागीरथी बनकर घर-घर गंगाजल पहुंचा रहे हैं. गया में अब तक 192 बोतल गंगाजल बिक चुकी है.

गया में घर-घर गंगाजल पहुंचा रहा डाक विभाग
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 1:46 PM IST

गया: सावन में भगवान भोलेनाथ के भक्त गंगाजल से उनका अभिषेक करते हैं. लेकिन आमतौर पर ये सभी जगह उपलब्ध नहीं होता है. इसको ध्यान में रखते हुए सुदूर इलाकों में इस सावन डाकिया भागीरथी बनकर घर-घर गंगाजल पहुंचा रहे हैं. भारतीय डाक विभाग सावन में गंगाजल की बिक्री कर रहा है. गया के प्रधान डाकघर से अब तक 192 गंगाजल की बोतलें बिक चुकी है.

घर-घर जरूरत के अनुसार पहुंचाते हैं गंगाजल
मोदी सरकार पार्ट-1 में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा डाकघरों से गंगाजल बिक्री की योजना लायी गई थी. गंगाजल की बिक्री तो शुरु हुई, लेकिन ग्राहक डाकघरों तक गंगाजल लेने नहीं पहुंचते थे. तब से डाकिया घर-घर जाकर जरूरत के अनुसार गंगाजल पहुंचाने लगे. पिछले 2 साल से ऋषिकेश और गंगोत्री के गंगाजल की बिक्री की जा रही थी. इस साल सिर्फ गंगोत्री के गंगाजल की बिक्री हो रही है.

Gaya postal Department
गया डाक विभाग में मिलता गंगाजल

विभाग की ये अच्छी पहल
डाकघर के काउंटर से गंगाजल लेने आये ग्राहक ने बताया कि बाजार में भी गंगाजल उपलब्ध है, लेकिन उसकी शुद्धता पर विश्वास नहीं है. यहां से तीन बोतल गंगाजल लेकर बैधनाथ धाम जा रहे हैं. इस बार बाबा पर गंगोत्री का जल अर्पण करेंगे. डाक विभाग की यह अच्छी पहल है. गया प्रधान डाकघर के हेड पोस्टमास्टर डी.के. झा ने बताया कि डाकघर में पूरे साल गंगाजल बिकता है. सावन में इसकी मांग अधिक रहती है. इसकी बिक्री के लिए डाकघरों में विशेष काउंटर बनाये गये हैं. साथ ही प्रसिद्ध शिवालयों के पास अस्थायी काउंटर खोलकर बिक्री की जा रही है.

घर-घर गंगोत्री का जल पहुंचा रहा डाक विभाग

शुद्धता का रखा जाता है खास खयाल
इस महीने अब तक यहां 192 बोतल गंगाजल बिक चुकी है. इसकी एक बोतल 250ml की है, जिसकी कीमत 30 रुपये है. गंगाजल को बहुत शुद्धता से नंगे पांव लाया जाता है. जिस बैरक से यह आता है उसे भी अच्छी तरह से धोया जाता है. कॉउंटर पर भी शुद्धता का ध्यान रखा जाता है. सभी जगह डाकघर नहीं है, इसिलिए विभाग ने गंगाजल पहुंचाने का जिम्मा डाकिया को दे दिया है. गंगाजल घर तक पहुंचाने के लिए डाकिया को अतिरिक्त 15 रुपये देने होते हैं. डाक विभाग के पोर्टल पर भी इसे आर्डर किया जा सकता है.

गया: सावन में भगवान भोलेनाथ के भक्त गंगाजल से उनका अभिषेक करते हैं. लेकिन आमतौर पर ये सभी जगह उपलब्ध नहीं होता है. इसको ध्यान में रखते हुए सुदूर इलाकों में इस सावन डाकिया भागीरथी बनकर घर-घर गंगाजल पहुंचा रहे हैं. भारतीय डाक विभाग सावन में गंगाजल की बिक्री कर रहा है. गया के प्रधान डाकघर से अब तक 192 गंगाजल की बोतलें बिक चुकी है.

घर-घर जरूरत के अनुसार पहुंचाते हैं गंगाजल
मोदी सरकार पार्ट-1 में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा डाकघरों से गंगाजल बिक्री की योजना लायी गई थी. गंगाजल की बिक्री तो शुरु हुई, लेकिन ग्राहक डाकघरों तक गंगाजल लेने नहीं पहुंचते थे. तब से डाकिया घर-घर जाकर जरूरत के अनुसार गंगाजल पहुंचाने लगे. पिछले 2 साल से ऋषिकेश और गंगोत्री के गंगाजल की बिक्री की जा रही थी. इस साल सिर्फ गंगोत्री के गंगाजल की बिक्री हो रही है.

Gaya postal Department
गया डाक विभाग में मिलता गंगाजल

विभाग की ये अच्छी पहल
डाकघर के काउंटर से गंगाजल लेने आये ग्राहक ने बताया कि बाजार में भी गंगाजल उपलब्ध है, लेकिन उसकी शुद्धता पर विश्वास नहीं है. यहां से तीन बोतल गंगाजल लेकर बैधनाथ धाम जा रहे हैं. इस बार बाबा पर गंगोत्री का जल अर्पण करेंगे. डाक विभाग की यह अच्छी पहल है. गया प्रधान डाकघर के हेड पोस्टमास्टर डी.के. झा ने बताया कि डाकघर में पूरे साल गंगाजल बिकता है. सावन में इसकी मांग अधिक रहती है. इसकी बिक्री के लिए डाकघरों में विशेष काउंटर बनाये गये हैं. साथ ही प्रसिद्ध शिवालयों के पास अस्थायी काउंटर खोलकर बिक्री की जा रही है.

घर-घर गंगोत्री का जल पहुंचा रहा डाक विभाग

शुद्धता का रखा जाता है खास खयाल
इस महीने अब तक यहां 192 बोतल गंगाजल बिक चुकी है. इसकी एक बोतल 250ml की है, जिसकी कीमत 30 रुपये है. गंगाजल को बहुत शुद्धता से नंगे पांव लाया जाता है. जिस बैरक से यह आता है उसे भी अच्छी तरह से धोया जाता है. कॉउंटर पर भी शुद्धता का ध्यान रखा जाता है. सभी जगह डाकघर नहीं है, इसिलिए विभाग ने गंगाजल पहुंचाने का जिम्मा डाकिया को दे दिया है. गंगाजल घर तक पहुंचाने के लिए डाकिया को अतिरिक्त 15 रुपये देने होते हैं. डाक विभाग के पोर्टल पर भी इसे आर्डर किया जा सकता है.

Intro:जो गंगा किनारे रहते हैं वो भगवान भोले को गंगाजल से जलापर्ण कर देते हैं लेकिन जो गंगा नदी से सुदूर रहते हैं उनकी दिली इच्छा होती हैं सावन में गंगाजल से भोले बाबा को जलापर्ण करे। सुदूर इलाको में इस सावन डाकिया भागीरथी बनकर घर घर गंगाजल पहुँचा रहा है। भारतीय डाक विभाग ने सावन में गंगाजल का बिक्री कर रहा है। गया के प्रधान डाकघर से अब तक 192 गंगाजल के बोतल बिक चुके हैं।


Body:मोदी सरकार पार्ट 1 में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डाकघरों से गंगाजल बिक्री का योजना लाया था। पटना के जीपीओ में मनोज सिन्हा ने इस योजना शुभारंभ किया था। गंगाजल की बिक्री का शुरुआत तो हुआ लेकिन ग्राहक डाकघरों तक गंगाजल लेने नही पहुँचते थे तब ये जिम्मेदारी डाकिया को दिया गया , डाकिया घर घर जाकर जरूरत अनुसार गंगाजल पहुचाने लगे।

डाकघर में गंगाजल सालो मिलता हैं लेकिन सावन माह में डाक विभाग के विशेष प्रचार प्रसार और विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों के पास काउंटर लगाकर गंगाजल बेचने से लोगो मे लोकप्रिय होगया। पिछले 2 वर्षों से ऋषिकेश और गंगोत्री का गंगाजल का बिक्री की जा रही है इस वर्ष सिर्फ गंगोत्री का गंगाजल का बिक्री हो रहा है।

डाकघर के काउंटर से गंगाजल लेने आये मनोज ने बताया मुझे पता चला डाक विभाग में गंगोत्री का गंगाजल मिला रहा है तो हम यहां तीन बोतल गंगाजल लेकर बाबा धाम जा रहे हैं। इस बार बाबा पर गंगोत्री का गंगाजल अर्पण करेगे। डाक विभाग यर पहल मुझे अच्छा लगा।

ग्राहक मुकेश ने बताया बाजार में भी गंगाजल उपलब्ध हैं , लेकिन वहां विश्वास नही हैं। डाक विभाग पर विश्वास है यहां शुद्ध और सही गंगाजल मिलेगा। इसलिए यहां से लेने आये हैं।

प्रधान डाकघर के हेड पोस्टमास्टर डी.के. झा ने बताया डाकघर में सालो गंगाजल बिकता हैं। सावन में गंगाजल का मांग अधिक रहता हैं। विभाग गंगाजल के बिक्री के लिए डाकघरों में विशेष काउंटर बनाया है साथ ही प्रसिद्ध शिवालय के पास अस्थायी काउंटर खोलकर बिक्री किया जा रहा है। इस सावन माह में अबतक 192 बोतल गंगाजल का बिक हो गया हैं। गंगाजल का एक बोतल 250 ml का हैं इसकी कीमत 30 रुपया हैं। गंगाजल को बहुत शुद्धता से लाया जाता है। गंगाजल लाने वाले व्यक्ति नंगे पांव रहते हैं। जिस बैरक से आता है उस बैरक को अच्छा से धोया जाता है। कॉउंटर पर भी शुद्धता बरता जाता हैं। इस बार गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध हैं।

डाकघरों में अधिकांश लोग नही आ पाते हैं सभी जगह डाकघर नही है डाक विभाग ने गंगाजल पहुचाने का जिम्मा डाकिया को दे दिया गया। डाकिया को अतिरिक्त शुल्क 15 रुपया देना होगा, और आपके घर तक गंगोत्री का गंगाजल पहुँच जाएगा। आप डाक विभाग के पोर्टल पर भी जाकर आर्डर कर सकते हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.