गया: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर बिहार सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए सरकार ने भोजन की व्यवस्था की है. जिले के 26 स्थानों पर कम्युनिटी किचन का संचालन हो रहा है. इन कम्युनिटी किचन से हर दिन लगभग 10 हजार लोग भोजन कर रहे हैं. यहां भोजन करके आराम करने के लिए भी व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मॉल हुआ सील, पहले तो पुलिस को देखकर घंटों बंद रखा शटर
कपड़ा भी मिल रहा
दरअसल, जिले में 26 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाए जा रहे हैं. इस सामुदायिक रसोई दो वक्त भोजन, फ्री में कपड़ा मिल रहा है. वहीं इसका जिलाधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने आज गया शहर स्थित जिला स्कूल में सामुदायिक किचन का जायजा लिया. जिला स्कूल में सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक और शाम में 5 बजे से लेकर रात बजे तक निशुल्क भोजन कराया जाता है.
ये भी पढ़ें: गया: बिना जांच के ही मोबाइल पर आ रहे कोरोना रिपोर्ट, डीपीएम बोले- तकनीकी गड़बड़ी
समय से मिलता है भोजन
जिला स्कूल में भोजन कर रहे प्रवासी मजदूर श्रवण कुमार ने बताया कि गुजरात से लौटा था. मैं अकेला रहता हू. पिछले 8 दिनों से कम्युनिटी किचन में भोजन कर रहा हूं. वहीं छोटू गुप्ता ने बताया कि मैं कोडरमा से लौटा था. खाने के लिए एक रुपया नहीं था. दो दिन से हम सामुदायिक किचन में भोजन कर रहे हैं. यहां भोजन समय से मिलता है.
'इस किचन के जरिये हर दिन 500 के करीब लोग भोजन कर रहे हैं. प्रशासन के तरफ से हर दिन का मेनू दिया गया. उसी के तहत भोजन बनाया गया है. यहां भोजन करके आराम करने के लिए भी व्यवस्था की गई है'. : शुभम, व्यवस्थापक