गया (इमामगंज): कोविड-19 गाइडलाइंस की अनदेखी करते हुए कई दुकानदारों ने मंगलवार को दुकानें खोल दी. जिसके बाद इमामगंज प्रखंड के अंतर्गत स्थानीय मुख्य बाजार मे एक दुकान और रानीगंज बाजार में पांच दुकानों को पुलिस ने सील कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना का सबसे भयानक रूप, 24 घंटे में रिकॉर्ड 85 लोगों की गई जान
''दुकानों को सील करने की ये कार्रवाई तब की गई, जब गश्त पर निकली पुलिस को दुकानें खुली होने का पता चला. गाइडलाइंस के पालन को लेकर लगातार इमामगंज और रानीगंज बाजार स्थानीय प्रशासन के द्वारा घूम-घूम कर माइकिंग से प्रचार भी कराया जा रहा है. लेकिन कुछ दुकानदार प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं.''- अजीत कुमार, इमामगंज एसडीपीओ
बता दें कि स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस में सोमवार से खाद्य पदार्थ, साग-सब्जी, फल-दूध और दवाएं जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर तमाम तरह की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस कार्रवाई से इमामगंज और रानीगंज बाजार के दुकानदारों में कुछ देर के लिए हड़कंप मचा रहा.