गया: लॉक डाउन के कारण दिनचर्या में उपयोग होने वाली सामानों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।. कई जगहों पर कालाबाजारी की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ सत्येंद्र कुमार, सिटी डीएसपी राज कुमार साह, एलआरडीसी सहित कई अधिकारियों ने छापामारी की. शहर के हाते गोदाम, नई गोदाम सहित कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अधिकारियों ने छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को कालाबाजारी नहीं करने की चेतावनी दी. साथ ही ये भी कहा कि अगर कालाबाजारी की जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान दुकानदारों ने भी अधिकारियों से गुहार लगाई.
दुकानदारों ने की सिफारिश
कालाबजारी की बात पूछने पर दुकानदार शिव प्रकाश और जयराज ने कहा कि आटा औऱ सरसों के तेल की सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में या तो उन्हें अपनी दुकानों को बंद करना पड़ रहा है या फिर कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ट्रांसपोर्ट पर रोक के कारण सामानों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सबसे ज्यादा किल्लत आटा और सरसों के तेल की है.