गया: जिले के बाराचट्टी प्रखंड की धनगाई थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लगे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. इन दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग मामलों में हुई है. पुलिस ने इनको न्यायालय को सौंप दिया.
50 किलोग्राम महुआ के साथ पकड़ाया शख्स
पुलिस ने गड़ेरिया डीह मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को बाइक से 50 किलोग्राम महुआ के साथ पकड़ा. शख्स की पहचान शिवगंज बाजार थाना क्षेत्र के राजेन्द्र पासवान के बेटे संदीप पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने धंधेबाज के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया.
पहले से दर्ज प्राथमिकी में फरार आरोपी है दूसरा शख्स
दूसरे मामले में पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत पहले से दर्ज प्राथमिकी में फरार आरोपी को पकड़ा. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया एक शख्स फरार आरोपी था. वहीं दूसरा व्यक्ति 50 किलोग्राम महुआ के साथ गिरफ्तार किया गया है.