गया: कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. इसका व्यापक असर लोगों के जन जीवन पर पड़ा है. सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने-खाने वाले गरीब, असहाय लोगों को हो रही है. ऐसे में हर कोई अपने स्तर से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में लगा हुआ है. मौजूदा हालातों में पुलिस-प्रशासन का मानवीय चेहरा भी देखने को मिल रहा है. जिले में पुलिस के जवान गरीब-असहाय लोगों को खाना-पानी देते नजर आए.
एक ओर जहां पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. तो वहीं, दूसरी ओर असहाय जरूरतमंद लोगों को सहारा भी पहुंचा रही है. बोधगया के थाना प्रभारी मोहन प्रसाद सिंह इन दिनों सड़क पर लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर तकरीबन 300 लोगों को सूखा राशन वितरित किया है. इसके अलावा उन्होंने कई लोगों के घरों में भी राशन पहुंचाया है.
![bodh gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-01-bodhgaya-pulis-helpless-distibuter-people-bhc10004_14042020135842_1404f_1586852922_280.jpg)
घरों में रहने की अपील
थाना प्रभारी मोहन प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प है. ऐसे में लोग सरकार की बात मानें और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने-अपने घरों में रहें ताकि जान बची रहे. बता दें कि 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन अब आगामी 3 मई तक जारी रहेगा. देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है. वहीं, बिहार में कोरोना के अब तक 66 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें 1 की मौत हुई है.