ETV Bharat / state

गया: नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, नकदी, हथियार और गोली बरामद

नक्सली संगठन के नाम पर ठेकेदारों से लेवी वसूलने के मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर रंगदारी और लूटपाट के मामले में दो अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 8:04 PM IST

लेवी वसूलने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

गया: नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी में सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और जिला पुलिस के जवान शामिल थे. पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीनों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.

'गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार'
मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि नक्सली संगठन के नाम पर ठेकेदारों से लेवी वसूलने के मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के मोहलिया गांव का रहने वाला है. जिसका नाम विकास कुमार है. वह नक्सली संगठन के नाम पर गया शहर में एक ठेकेदार से लेवी वसूलने आया था.

Police arrested three criminals
बरामद हथियार

पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसटीएफ और स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से रामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने अपराधी के पास से एक लाख 98 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.

'मुख्य सरगना को भेजा जा चुका है जेल'
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि एक अन्य मामले में गुप्त सूचना के आधार पर रंगदारी और लूटपाट के मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस सीआरपीएफ, कोबरा जवानों के साथ संयुक्त रूप से इमामगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और कोठी थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी में दो अपराधी अवधेश यादव और राजेश यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से दो देशी राइफल, दो जिंदा गोली, तीन मोबाइल, एक जोड़ा बूट, और 50 लीटर महुआ शराब भी बरामद हुआ है.

लेवी वसूलने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

गिरोह के मुख्य सरगना अमरजीत यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गैंग के सदस्यों का मुख्य कार्य ठेकेदारों से रंगदारी वसूलना और लूटपाट करना है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

गया: नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी में सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और जिला पुलिस के जवान शामिल थे. पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीनों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.

'गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार'
मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि नक्सली संगठन के नाम पर ठेकेदारों से लेवी वसूलने के मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के मोहलिया गांव का रहने वाला है. जिसका नाम विकास कुमार है. वह नक्सली संगठन के नाम पर गया शहर में एक ठेकेदार से लेवी वसूलने आया था.

Police arrested three criminals
बरामद हथियार

पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसटीएफ और स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से रामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने अपराधी के पास से एक लाख 98 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.

'मुख्य सरगना को भेजा जा चुका है जेल'
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि एक अन्य मामले में गुप्त सूचना के आधार पर रंगदारी और लूटपाट के मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस सीआरपीएफ, कोबरा जवानों के साथ संयुक्त रूप से इमामगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और कोठी थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी में दो अपराधी अवधेश यादव और राजेश यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से दो देशी राइफल, दो जिंदा गोली, तीन मोबाइल, एक जोड़ा बूट, और 50 लीटर महुआ शराब भी बरामद हुआ है.

लेवी वसूलने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

गिरोह के मुख्य सरगना अमरजीत यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गैंग के सदस्यों का मुख्य कार्य ठेकेदारों से रंगदारी वसूलना और लूटपाट करना है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Intro:नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार,
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 लाख 98 हजार रुपए नगद, हथियार व गोली बरामद,
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी।


Body:गया: नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी में सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ एवं जिला पुलिस के जवान शामिल थे। पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीनों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि नक्सली संगठन के नाम पर ठेकेदारों से लेवी वसूलने के मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के मोहलिया गांव का रहने वाला है। जिसका नाम विकास कुमार है। वह नक्सली संगठन के नाम पर गया शहर में एक ठेकेदार से लेवी वसूलने आया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसटीएफ एवं स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से रामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पुलिस ने 1 लाख 98 हजार रुपए बरामद किया है। वह 2 लाख रुपया वसूल चुका था। उसने 62 हजार खर्च कर दिए थे। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
वहीं एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि एक अन्य मामले में गुप्त सूचना के आधार पर रंगदारी एवं लूटपाट के मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है। जिला पुलिस सीआरपीएफ, कोबरा के साथ संयुक्त रूप से इमामगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं कोठी थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान दो अपराधी अवधेश यादव एवं राजेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से 2 देशी राइफल, 2 जिंदा गोली, 3 मोबाइल, एक जोड़ा बूट, 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। इस गिरोह के मुख्य सरगना अमरजीत यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस गैंग के सदस्यों का मुख्य कार्य ठेकेदारों से रंगदारी मांगना एवं लूटपाट करना है। इन लोगों के ऊपर जिले के कोठी थाना में कई कांड दर्ज है। राजेश यादव के द्वारा देसी शराब का भी कारोबार किया जाता है। इसके घर से लगभग 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है।

बाइट- राजीव मिश्रा, एसएसपी, गया।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.