ETV Bharat / state

Gaya News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, IED प्लांट करने में शामिल नक्सल अभियुक्त को किया गिरफ्तार - Naxal Accused Arrested In Gaya

गया पुलिस ने झारखंड पुलिस और एसएसबी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक नक्सल अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त कई सालों से फरार चल रहा था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

गया नक्सल अभियुक्त गिरफ्तार
गया नक्सल अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 1:23 AM IST

गया: जिले के बाराचट्टी थाना (Barachatti Police Station) क्षेत्र के जैगीर गांव से बाराचट्टी और चतरा पुलिस (Chatra Police) ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक नक्सल अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम डेगन सिंह भोक्ता है. जो वर्ष 2019 से दो दो मामलों में फरार चल रहा था.

ये भी पढें:Gaya News:डॉक्टर के बेटे ने नर्सिंग होम के मैनेजर के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

गिरफ्तार डेगन सिंह भोक्ता पर नक्सलियों के आईईडी प्लांट करने में शामिल होना और 2019 झारखण्ड विद्यानसभा के चुनाव बहिष्कार और चुनाव प्रचार में बाधा पहुचाने के मामले में नामजद नक्सल अभियुक्त था.

दरअसल सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट लोकेश कुमार के निर्देशानुसार और अमोद उप- कमांडेंट की निगरानी में एसएसबी कैंप बीबीपेसरा कि सैट टीम और कंपनी के जवानों ने कंपनी कमांडर रामवीर कुमार के नेतृत्व में बाराचट्टी पुलिस और ईटखोरी चतरा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जैगीर से एक नक्सल अभियुक्त डेगन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार डेगन सिंह भोक्ता का संबंध प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) ग्रुप से था. वह 2019 से फरार चल रहा था. वह ईंटखोरी थाना में कांड संख्या 123/ 19 दिनांक 23.11.2019 में वांछित था. जिसे दो राज्यों के पुलिस और एसएसबी के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढें:लखनऊ में आतंकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, गया जंक्शन पर सुरक्षा लचर

एसएसबी29वीं वाहिनी बिबिपेसरा के कंपनी कमांडर रामवीर कुमार ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के समय चुनाव बहिष्कार और चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के साथ-साथ झारखण्ड के हंटरगंज थाने में कांड संख्या 166/19 में आई.डी प्लांट लगाने में भी आरोपित रहा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

गया: जिले के बाराचट्टी थाना (Barachatti Police Station) क्षेत्र के जैगीर गांव से बाराचट्टी और चतरा पुलिस (Chatra Police) ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक नक्सल अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम डेगन सिंह भोक्ता है. जो वर्ष 2019 से दो दो मामलों में फरार चल रहा था.

ये भी पढें:Gaya News:डॉक्टर के बेटे ने नर्सिंग होम के मैनेजर के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

गिरफ्तार डेगन सिंह भोक्ता पर नक्सलियों के आईईडी प्लांट करने में शामिल होना और 2019 झारखण्ड विद्यानसभा के चुनाव बहिष्कार और चुनाव प्रचार में बाधा पहुचाने के मामले में नामजद नक्सल अभियुक्त था.

दरअसल सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट लोकेश कुमार के निर्देशानुसार और अमोद उप- कमांडेंट की निगरानी में एसएसबी कैंप बीबीपेसरा कि सैट टीम और कंपनी के जवानों ने कंपनी कमांडर रामवीर कुमार के नेतृत्व में बाराचट्टी पुलिस और ईटखोरी चतरा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जैगीर से एक नक्सल अभियुक्त डेगन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार डेगन सिंह भोक्ता का संबंध प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) ग्रुप से था. वह 2019 से फरार चल रहा था. वह ईंटखोरी थाना में कांड संख्या 123/ 19 दिनांक 23.11.2019 में वांछित था. जिसे दो राज्यों के पुलिस और एसएसबी के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढें:लखनऊ में आतंकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, गया जंक्शन पर सुरक्षा लचर

एसएसबी29वीं वाहिनी बिबिपेसरा के कंपनी कमांडर रामवीर कुमार ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के समय चुनाव बहिष्कार और चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के साथ-साथ झारखण्ड के हंटरगंज थाने में कांड संख्या 166/19 में आई.डी प्लांट लगाने में भी आरोपित रहा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.