ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में लगे JCB रोलर को आग लगाने वाला गिरफ्तार, कई हथियार बरामद - इमामगंज डीएसपी अजित कुमा

नक्सलियों की तर्ज पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले भोला यादव उर्फ बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर बिहार सहित झारखंड के थानों में कई मामले दर्ज हैं.

अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:39 PM IST

गया: पुलिस ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी रोलर में आग लगाने वाले मुख्य अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कामयाबी 24 घंटे के अंदर हासिल की. मामला डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव का है.

मामले की जानकारी देते हुए इमामगंज डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि मैगरा थानाक्षेत्र के कालिदह से मांडर गांव के बीच सड़क निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. ठेकेदार के रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने बीते 5 मई की रात को चंदरिया गांव के पास निर्माण कार्य में लगे रोलर को आग लगा दी थी.

कई मामलों में था वांछित
पुलिस ने इस मामले में छकरबंघा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुख्य सरगना भोला यादव उर्फ बाबा को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक भोला यादव पहले किए कई कांडों में वांछित रहा है. वह लगातार इमामगंज अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भट्ठा संचालक, ठेकेदार आदि से रंगदारी की मांग करता रहता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह घटना को अंजाम देने के बाद इमामगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत पीपरा गांव में आरा मशीन मील पर छिपा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की.

gaya
अपराधी के पास से बरामद हथियार

विशेष टीम ने छापेमारी कर की गिरफ्तारी
डीएसपी ने बताया कि गठित पुलिस टीम में इमामगंज सर्किल इस्पेक्टर नैयर एजाज अहमद, इस्पेक्टर सह थानाघ्यक्ष पंकज कुमार, मैगरा थानाघ्यक्ष मनोज कुमार शामिल रहे. उन्होंने पीपरा गांव में छापेमारी कर भोला यादव उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान उसके पास से 1 लोडेड देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.

इन थानों में दर्ज हैं मामले
बता दें कि बाबा यादव ने 3 महीने पहले इमामगंज थाना अंतर्गत डुमरिया मोड़ पर 2 ट्रकों को लूटा था. उस पर मैगरा थाना, कोठी थाना, पड़ोसी राज्य झारखंड के प्रतापुर थाना, इमामगंज थाना में कई संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं.

गया: पुलिस ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी रोलर में आग लगाने वाले मुख्य अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कामयाबी 24 घंटे के अंदर हासिल की. मामला डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव का है.

मामले की जानकारी देते हुए इमामगंज डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि मैगरा थानाक्षेत्र के कालिदह से मांडर गांव के बीच सड़क निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. ठेकेदार के रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने बीते 5 मई की रात को चंदरिया गांव के पास निर्माण कार्य में लगे रोलर को आग लगा दी थी.

कई मामलों में था वांछित
पुलिस ने इस मामले में छकरबंघा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुख्य सरगना भोला यादव उर्फ बाबा को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक भोला यादव पहले किए कई कांडों में वांछित रहा है. वह लगातार इमामगंज अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भट्ठा संचालक, ठेकेदार आदि से रंगदारी की मांग करता रहता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह घटना को अंजाम देने के बाद इमामगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत पीपरा गांव में आरा मशीन मील पर छिपा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की.

gaya
अपराधी के पास से बरामद हथियार

विशेष टीम ने छापेमारी कर की गिरफ्तारी
डीएसपी ने बताया कि गठित पुलिस टीम में इमामगंज सर्किल इस्पेक्टर नैयर एजाज अहमद, इस्पेक्टर सह थानाघ्यक्ष पंकज कुमार, मैगरा थानाघ्यक्ष मनोज कुमार शामिल रहे. उन्होंने पीपरा गांव में छापेमारी कर भोला यादव उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान उसके पास से 1 लोडेड देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.

इन थानों में दर्ज हैं मामले
बता दें कि बाबा यादव ने 3 महीने पहले इमामगंज थाना अंतर्गत डुमरिया मोड़ पर 2 ट्रकों को लूटा था. उस पर मैगरा थाना, कोठी थाना, पड़ोसी राज्य झारखंड के प्रतापुर थाना, इमामगंज थाना में कई संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.