गयाः जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान चौकीदार की हत्या करने वाला शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जहानाबाद और गया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बोधगया से उसे पकड़ा है. उसके पास से देशी कट्टा, गोली और लैपटॉप बरामद हुआ है.
तीन जिले की पुलिस को थी इसकी तलाश
जहानाबाद जिला के घोषी थाना अंतर्गत सुजातपुर का रहनेवाला शूटर पप्पू यादव पर गया, जहानाबाद और नालंदा जिले में कई कांडों में शामिल होने का आरोप है. तीनों जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी. लेकिन यह अपनी पहचान बदल कर अलग-अलग जगहों पर रहता था.
पप्पू यादव ने 1.5 लाख रुपए की सुरापी लेकर चोकीदार की हत्या की थी. चोकीदार की हत्या की सुपारी उसके बेटे सौरव कुमार ने दी थी. पुलिस सौरव को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
शूटर ने कबुला अपना जुल्म- सिटी एसपी
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया शूटर ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वह अपने दो साथियों अरवल जिला के करपी थाना अंतर्गत बलौरा गांव के लंबू और विमलेश यादव के साथ मिलकर चोकीदार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.