गया: बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला शुरू हो गया है. यह मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा. पहले दिन पुनपुन घाट पर पिंडदान का विधान है लेकिन जो तीर्थ यात्री पुनपुन घाट पर पिंडदान के लिए नहीं जा पाते हैं, वह गया जी स्थित गोदावरी सरोवर में पिंडदान का कर्मकांड कर सकते हैं.
पढ़ें-Pitru Paksha Mela 2023: आज से पितृ पक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण की तिथियां और विधि
कई राज्यों से पिंडदान करने पहुंचे लोग: गया जी में पहुंचने वाले पिंड दानी अलग-अलग दिनों में पिंड दान करने के लिए आते हैं. लोग गया जी में श्राद्ध करते है और पितरों के मोक्ष की कामना करते है. वहीं पहले दिन पिंडदान का कर्मकांड करने वाले ज्यादातर लोग 17 दिनों तक पिंडदान का कर्मकांड करवाते हैं. गुरुवार को गया के गोदावरी सरोवर में तीर्थ यात्रियों ने पिंडदान किया. राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश यूपी से पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने पिंडदान का कर्मकांड किया.
पहले दिन तीर्थ यात्रियों ने गोदावरी में किया पिंडदान: तेलंगाना से पहुंचे बनवारी लाल शर्मा सात पीढ़ियों का उद्धार करने को गया जी आए हैं. बनवारी लाल शर्मा बताते हैं कि वह अपने सात पीढ़ियों का उद्धार करने के लिए यहां आए हैं. वहीं विमला देवी ने बताया कि गया जी आकर काफी खुशी हुई है. सबसे ज्यादा खुशी है कि वह अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए गया जी आई और आज से 17 दिनों तक गया जी में रहकर पिंडदान का कर्मकांड पूरा करेंगी.
"दो दर्जन के करीब अपने पितरों का पिंडदान करने को यहां पहुंचे हैं. गया आकार काफी अच्छा लग रहा है. मैं खुश हूं कि मैं अपने पितृ को मोक्ष दिलाने के लिए यहां पिंडदान तर्पण कर्मकांड करवा रहे हैं."-बनवारी लाल शर्मा, पिंडदानी, हैदराबाद
प्रशासनिक तौर पर आज मेले का उद्घाटन: इधर प्रशासनिक तौर पर पितृपक्ष मेले का उद्धाटन गुरुवार को अपराह्न बाद किया जाएगा. उद्घाटन के मौके पर भूमि व राजस्व मंत्री आलोक मेहता, सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत समेत कई विधायक व सांसद मौजूद रहेंगे.