गया: जिले के अतरी प्रखंड के चिरियावां गांव मे इन दिनों सात दिवसीय महायज्ञ हो रहा है. यह यज्ञ इस क्षेत्र में विकास तथा शांति बनाए रखने के लिए की जा रही है. यहां के लोगों ने 2019 में पीएम मोदी और क्रिकेट वर्ल्ड कप लाने की मनोकामना कर रहे हैं.
शुक्रवार को देश में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत के लिए अतरी प्रखंड के युवाओं नी टोली लगातार 24 घंटे महाकुण्ड का परिक्रम कर रही हैं. साथ ही लोग जीत के लिए मनोकामना कर रहे हैं.
देश की विकास के लिए लोग एकजुट
गांव के एक युवा ने बताया कि इस यज्ञ का आयोजन क्षेत्र में तरक्की होने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलवामा में जितने सेना शहीद हुए हैं, उन सबकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं की जा रही है. वहीं देश में शांति हो, गांव में विकास हो, मोदी जी फिर से पीएम बने और भारत वर्ल्ड कप जीते. इन सारी चाजों को देखकर लोग एकजुट हो गए हैं.
बुनियादी सुविधा से वंचित लोग
आपको बता दें कि इस गांव में विकास कोसो दूर है. गांव से हर घर से दो लोग सेना में भर्ती है. फिर भी यहां विकास आजतक नहीं किया गया. पहाड़ों से घिरा ये गांव में जिसमें न तो सड़क है और ना ही पेयजल की सुविधा है. सरकारी सुविधा के नाम पर सौभाग्य योजना गांव में पहुंचाता है.
सांसद का झूठा आश्वासन
गांव के लोगों ने बताया कि पिछले बार वर्तमान सांसद वादा करके गए थे कि जीतकर आएंगे तो सड़क बना देंगे. लेकिन जितने के बाद आजतक सांसद गांव मे नहीं आये हैं. सरहद पर देश की रक्षा करने वाले जवान का गांव आज बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहा है.