ETV Bharat / state

गया: बारिश और जलजमाव से लोग परेशान, गुस्से में ग्रामीण

शहर के इमामगंज प्रखंड में नाली से कचरे को निकालकर सड़क किनारे छोड़ देने से चारों ओर बदबू फैल गया है. रविवार को बारिश के कारण सड़क किनारे रखा हुआ कचरा पूरी तरह से सड़क पर फैल गया. जिससे लोग परेशान हो गए हैं.

water logging
water logging
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 3:15 PM IST

गया: जिले में जलजमाव के कारण इमामगंज प्रखंड स्थित बाजार मस्जिद के पास रहने वाले मोहल्लावासियों का जीना दूभर हो गया है, जिस वजह से आने-जाने में भी खासी परेशानी हो रही है. जिस वजह से लोगों में काफी नाराजगी है.

सड़क पर फैला नाली का कचरा
बारिश से नाली का पानी और कूड़ा-कचरा सड़क पर फैल गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी में हो रही है. क्षेत्र के नीचे बाजार मस्जिद के पास से पथरा गांव जाने वाले रोड में पंचायत की ओर से कुछ दिनों पहले नाली की सफाई करवाई गई थी. इस दौरान कचरे को सड़क के किनारे ही छोड़ दिया था. जो बारिश के कारण इधर-उधर फैल गया है.

लोगों में संक्रमण फैलने का भय
ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि नाली से निकाले गए कचरे के ऊपर से गुजरते हुए घर में जाना पड़ रहा है. इससे काफी कठिनाई हो रही है. नाली से निकले कीचड़ से काफी बदबू आ रही है. जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का भी भय बना हुआ है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मजदूर नहीं मिलने के कारण कीचड़ नहीं फेंका जा सकी है. रविवार को हुई बारिश के कारण मिट्टी गिली हो गयी है. मिट्टी सूखने के बाद कीचड़ हटा दी जाएगी.

'मामले की जानकारी लेकर की जाएगी कार्रवाई'
इस मामले में इमामगंज प्रखंड विकास अधिकारी जय किशन कुमार से कहा कि नाली से कीचर निकाल कर नाले के बगल में ही रखने की खबर उन्हें नहीं है. पूरी जानकारी मांगी गई है, कार्रवाई जरूर की जाएगी.

गया: जिले में जलजमाव के कारण इमामगंज प्रखंड स्थित बाजार मस्जिद के पास रहने वाले मोहल्लावासियों का जीना दूभर हो गया है, जिस वजह से आने-जाने में भी खासी परेशानी हो रही है. जिस वजह से लोगों में काफी नाराजगी है.

सड़क पर फैला नाली का कचरा
बारिश से नाली का पानी और कूड़ा-कचरा सड़क पर फैल गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी में हो रही है. क्षेत्र के नीचे बाजार मस्जिद के पास से पथरा गांव जाने वाले रोड में पंचायत की ओर से कुछ दिनों पहले नाली की सफाई करवाई गई थी. इस दौरान कचरे को सड़क के किनारे ही छोड़ दिया था. जो बारिश के कारण इधर-उधर फैल गया है.

लोगों में संक्रमण फैलने का भय
ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि नाली से निकाले गए कचरे के ऊपर से गुजरते हुए घर में जाना पड़ रहा है. इससे काफी कठिनाई हो रही है. नाली से निकले कीचड़ से काफी बदबू आ रही है. जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का भी भय बना हुआ है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मजदूर नहीं मिलने के कारण कीचड़ नहीं फेंका जा सकी है. रविवार को हुई बारिश के कारण मिट्टी गिली हो गयी है. मिट्टी सूखने के बाद कीचड़ हटा दी जाएगी.

'मामले की जानकारी लेकर की जाएगी कार्रवाई'
इस मामले में इमामगंज प्रखंड विकास अधिकारी जय किशन कुमार से कहा कि नाली से कीचर निकाल कर नाले के बगल में ही रखने की खबर उन्हें नहीं है. पूरी जानकारी मांगी गई है, कार्रवाई जरूर की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.