गया: बीते गुरुवार को जिला पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा के आदेश पर कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार का स्थांतरण किया था. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और तबादले की आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए कोंच-ददरेजी मुख्य सड़क जाम कर दिया.
हालांकि, बाद में क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद जाम को खुलवाया जा सका जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ.
अपनी कार्यशैली से जीता था लोगों का दिल
स्थानीय लोगों ने कहा कि कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने अपने काली के बलबूते इलाके में अपराध नियंत्रण का कार्य किया है लोगों की माने थानाध्यक्ष की कार्यशैली के कारण ही पब्लिक पुलिस का रिश्ता भी बेहतर हुआ था.
जाम स्थल पर पहुंचे बीडीओ
जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी जाम स्थल पहुंचे और लोगों को समझाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन नाराज लोग थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर अड़े रहे. जिसके बाद व उन्होंने मामले की सूचना जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दी. हालांकि काफी मशक्कत के बाद बीडीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया. जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.
पाई बिगहा थाने की जिम्मेदारी
बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लेकर बड़े पैमानेे पर पुलिस अधिकारियोंं का तबादला किया जा रहा है. इसी क्रम में कोंच थानाध्यक्ष का भी स्थानांतरण किया गया था. थानाध्यक्षष को अब पाई बिगहा थाने की कमान मिली है.