गया(बोधगया): जिले के अमर बीघा गांव में एक ही परिवार के 25 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीण नाराज हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर डोभी रोड एनएच-83 को घंटों जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद भी जिला प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले व्यक्ति पूरे गांव में इधर-उधर घूम रहे हैं. इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. वहीं, स्वास्थय विभाग की ओर से किसी तरह की कोई जांच नहीं की जा रही है.
'अधिकारी कर रहें हैं अनदेखा'
ग्रामीण विमल कुमार यादव ने बताया कि कोरोना मरीज मिलने के बाद हम सब ने जिलाधिकारी से लेकर स्थानीय अधिकारी को जांच और गांव को सैनिटाज करवाने की मांग की. लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं.
पुलिस ने हटवाया जाम
एनएच 83 के जाम की सूचना के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. साथ ही पुलिस ने सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.