गया: नए साल के आगमन पर जिले के ब्रह्मयोनि पहाड़, रामशिला पहाड़, हदहदवा, सिंगरा स्थान सहित कई पिकनिक स्थल पर शहरवासी अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाया. नववर्ष को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पिकनिक मनाने आए ब्रह्मयोनि पहाड़
'ब्रह्मयोनि पहाड़ पिकनिक स्पॉट के लिए मशहूर है. सिर्फ गया शहर ही नहीं, बल्कि जिले के दूर-दराज से भी लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. हमलोग भी अपने रिश्तेदार और मित्रों के साथ यहां पिकनिक मना रहे हैं. नव वर्ष 2021 में यह कामना करते हैं कि आने वाला साल सबके लिए सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए. सभी लोगों का कल्याण हो और कोरोना जैसी महामारी फिर न फैले.'- अशोक भारती, हरिओ गांव निवासी, बोधगया
भगवान से किया प्रार्थना
'नए वर्ष को लेकर दोस्तों के साथ पिकनिक मना रहे हैं. वर्ष 2020 में लाखों लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ गए है. हम लोग भगवान विष्णु और शक्तिपीठ मां मंगलागौरी से यह कामना करते हैं.'- राजेंद्र प्रसाद, तेल बिगहा मोहल्ला निवासी