गया: होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बेलागंज थाना परिसर में बीडीओ कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी व क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के आलावे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. शांति समिति के बैठक में स्थानीय सीओ की अनुपस्थिति से लोगों में नाराजगी देखी गई.
ये भी पढ़ें: मंत्रियों के खिलाफ निजी टिप्पणी से सदन में बढ़ा तनाव, स्पीकर के सामने चुनौती थी बड़ी
सीओ की होगी लिखित शिकायत
शांति समिति की बैठक शुरू होने से पूर्व क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता नुनु सिंह ने सीओ केअनुपस्थिति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब सरकार के अधिकारी जनसमस्याओं और जनभावनाओं के विपरीत हो जाएं तो जनता को उनके विरुद्ध आवाज बुलंद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण बैठक में सीओ को अनुपस्थित रहना यह बताने के लिए काफी है कि वे अपने अंचल क्षेत्र में पर्व त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था को लेकर कितने संवेदनशील हैं. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों से लिखित शिकायत की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: मौसम विभाग का पूर्वानुमान- बिहार के दक्षिणी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना
हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर नजर
बैठक में सीओ के खिलाफ उठे आवाज से आहत बीडीओ कुंदन कुमार ने उपस्थित लोगों को आधिकारिक कमी नहीं खलने का हर संभव प्रयास किया. उन्होंने होली की अग्रिम बधाई देते हुए हम सब भी मिलकर इस पर्व को मनाएं और समाज में भाईचारा, आपसी एकता और शांति व्यवस्था को मजबूत करें. थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने कहा होली को लेकर शराब के कारोबार में संलिप्त लोग, असामाजिक तत्व के लोग व हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.