गया: जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के बुधपुर गांव में पीडीएस दुकानदार और उपभोक्ता के बीच अनाज खरीद की स्लिप को लेकर जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से हाथापाई हुई. इसमें कई लोगों को चोटें आई. सभी को इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक इस झड़प में जन वितरण दुकानदार मो. सहाबुदिन सहित अन्य 3 मो. तनवीर, मो. इकराम, मो. दानिश गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ग्रमीणों के सहयोग से सभी को घायलों को पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र गुरारू इलाज के लिए भेजा गया है. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जय प्रकाश नारायण अस्पताल गया रेफर कर दिया गया.
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
घटना के बारे में बताया जाता है कि राशन वितरण के दौरान पीडीएस दुकानदार मो. शाहबुद्दीन के दुकान पर गांव के ही कुछ लोग आए और राशन स्लिप की मांग करने लगे. इस पर दुकानदार ने कहा कि रजिस्टर मेंटेनेंस करने के बाद ही स्लिप देते हैं. इतने में स्लिप मांगने पहुंचे उपभोक्ता अन्य गांव वालों को राशन नहीं लेने को लेकर उकसाने लगे. इस बात को लेकर शुरू हुई मामूली नोंकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई और अंत में जमकर हाथापाई हुई.