ETV Bharat / state

स्वच्छता प्रबंधन के लिए पंचायत समिति ग्रामीणों से ले सकती है स्वच्छता शुल्क

गया के टिकारी प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इस बैठक में स्वच्छता प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों से शुल्क की वसूली करने का प्रावधान किया गया है. इस दौरान विधायक समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Gaya
पंचायत समिति की बैठक
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 11:18 AM IST

गया: टिकारी प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आहुत की गई. बैठक में 15वें वित्त आयोग अनुदान के तहत की जाने वाली कार्यों के साथ-साथ ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों पर चर्चा की गई. ग्राम पंचायत क्षेत्र में 15वें वित्त योजना के तहत स्वच्छता बनाये रखने के लिए की जाने वाली प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों से उनके सहमति के अनुसार स्वच्छता शुल्क की वसूली करने का प्रावधान किया गया है. बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करने की अपील की.

ग्रामीणों से ले सकती है स्वच्छता शुल्क
प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव और ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर 15 वें वित्त अनुदान आयोग के तहत टाइड फंड के उपयोग से विस्तार से चर्चा की. जारी पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता और खुले में शौच से मुक्ति की स्थायित्व लक्ष्य प्राप्त करने की जरूरत है. पत्र में कहा गया कि वित्त योजना के तहत पंचायत समिति द्वारा सोखता का निर्माण, नाली का निर्माण और स्वच्छता बरतने के लिए ग्रामीणों से स्वच्छता शुल्क वसूलने का अधिकार दिया गया है.

जविप्र की कार्यशैली सहित अन्य विकास कार्यों पर की गई चर्चा
बैठक में जन वितरण प्रणाली, बिजली, शिक्षा, मनरेगा, आंगनबाड़ी, शिक्षा, आवास योजना, पेंशन, निश्चय योजना, हरियाली एवं जल संकट से जुड़े मुद्दे पर चर्चा किया. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड के सभी पंचायत समिति को बराबर राशि देने की बात कही. इसके अलावा बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी में सुधार करने, खनेटु पंचायत स्थित तेतरिया विद्यालय का भवन निर्माण करने, उत्क्रमित किये गये उच्च विद्यालय में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति किये जाने की मांग की.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एमओ को मासिक समीक्षा पंचायतवार करने का निर्देश दिया. बैठक में नवपदस्थापित मनरेगा पीओ दीप्ति मिश्रा का स्वागत किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने किया. बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार, उप प्रमुख गुड़िया देवी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी गोपाल रंजन, जेएसएस बालमुकुंद प्रसाद, जेई अंजनी शर्मा, जीपीएस एनएल वरुण, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा, सीडीपीओ सहित कई पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

छह महीने में सुधर जाएगी हालात
क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छह माह में टिकारी और कोंच ब्लॉक की स्थिति सुधार ली जाएगी. लगातार मिल रहे शिकायत को सुनाते हुए डॉ. कुमार ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को कार्यशैली के सुधार लाने की अपील की.

गया: टिकारी प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आहुत की गई. बैठक में 15वें वित्त आयोग अनुदान के तहत की जाने वाली कार्यों के साथ-साथ ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों पर चर्चा की गई. ग्राम पंचायत क्षेत्र में 15वें वित्त योजना के तहत स्वच्छता बनाये रखने के लिए की जाने वाली प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों से उनके सहमति के अनुसार स्वच्छता शुल्क की वसूली करने का प्रावधान किया गया है. बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करने की अपील की.

ग्रामीणों से ले सकती है स्वच्छता शुल्क
प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव और ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर 15 वें वित्त अनुदान आयोग के तहत टाइड फंड के उपयोग से विस्तार से चर्चा की. जारी पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता और खुले में शौच से मुक्ति की स्थायित्व लक्ष्य प्राप्त करने की जरूरत है. पत्र में कहा गया कि वित्त योजना के तहत पंचायत समिति द्वारा सोखता का निर्माण, नाली का निर्माण और स्वच्छता बरतने के लिए ग्रामीणों से स्वच्छता शुल्क वसूलने का अधिकार दिया गया है.

जविप्र की कार्यशैली सहित अन्य विकास कार्यों पर की गई चर्चा
बैठक में जन वितरण प्रणाली, बिजली, शिक्षा, मनरेगा, आंगनबाड़ी, शिक्षा, आवास योजना, पेंशन, निश्चय योजना, हरियाली एवं जल संकट से जुड़े मुद्दे पर चर्चा किया. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड के सभी पंचायत समिति को बराबर राशि देने की बात कही. इसके अलावा बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी में सुधार करने, खनेटु पंचायत स्थित तेतरिया विद्यालय का भवन निर्माण करने, उत्क्रमित किये गये उच्च विद्यालय में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति किये जाने की मांग की.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एमओ को मासिक समीक्षा पंचायतवार करने का निर्देश दिया. बैठक में नवपदस्थापित मनरेगा पीओ दीप्ति मिश्रा का स्वागत किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने किया. बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार, उप प्रमुख गुड़िया देवी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी गोपाल रंजन, जेएसएस बालमुकुंद प्रसाद, जेई अंजनी शर्मा, जीपीएस एनएल वरुण, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा, सीडीपीओ सहित कई पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

छह महीने में सुधर जाएगी हालात
क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छह माह में टिकारी और कोंच ब्लॉक की स्थिति सुधार ली जाएगी. लगातार मिल रहे शिकायत को सुनाते हुए डॉ. कुमार ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को कार्यशैली के सुधार लाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.