ETV Bharat / state

12 दिसंबर को 18वीं पासिंग आउट परेड, जेंटलमैन का परिवार नहीं होगा शामिल - OTA ceremony held in Gaya

गया स्थित ओटीए में 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. इसमें 45 प्रशिक्षुओं को कमीशन प्रदान किया जाएगा. इससे पूर्व विभिन्‍न गतिविधियों के लिए पुरस्‍कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

gaya
सेना अफसर
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 8:32 PM IST

गया: देश की नवीनतम फ्री कमीशनिंग संस्थान अफसर प्रशिक्षण अकादमी में 18वीं बैच के लिए पासिंग आउट परेड 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर 45 के प्रशिक्षु भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करेंगे. इसके पहले बुधवार को ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने विभिन्न क्रियाकलापों और प्रदर्शन के माध्यम से विश्‍वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सैन्य प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया. तालियों की गूंज के बीच समारोह में तिथवाल कंपनी, नॉर्थन कमांड ट्रॉफी गुरेज कंपनी, आईटी ट्रॉफी बत्रा बटालियन और कमांडेंट बैनर क्षेत्रपाल बटालियन को प्रदान किया गया.

45 कैडेट्स बनेंगे सेना के अफसर
गया शहर के पहाड़पुर के पास ही स्थित ओटीए में 12 दिसंबर को 45 जेंटलमैन का कैडेट्स सेना के अफसर बनेंगे. शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड के पूर्व ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ओटीए अफसर को विजय ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया.

gaya
अफसर प्रशिक्षण अकादमी

अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया के लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि अकादमी अपने विभिन्न क्रियाकलापों और प्रदर्शन के माध्यम से विश्वस्तरीय सैन्य प्रशिक्षण अकादमी के मानक को प्राप्त करना इस अकादमी की योजना है. पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह, मेमोरियल सर्विस, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले, पासिंग आउट परेड सेरेमनी है. मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के तहत कई आकर्षक कार्यक्रम का प्रदर्शन अफसर प्रशिक्षण अकादमी के सैन्य प्रशिक्षु और भारतीय सेना के विभिन्न रेकों की सहभागिता रहती है.

gaya
अवार्ड सेरेमनी

लेफ्टिनेंट जनरल कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि 18वीं पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर के 22 जेंटलमैन कैडेट्स के साथ 45 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करेंगे. ओटीए 18 जुलाई 2011 को गया में स्थापित हुआ था. उसके बाद से ही कारवां बढ़ता गया और ओटीए गया विश्वस्तरीय ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी बन गया है. यहां विदेशों से भी जेंटलमैन कैडेट्स ट्रेनिंग लेने आते हैं.

देखें वीडियो

कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे अभिभावक
बता दें कि कोरोना काल के दौरान ओटीए गया में दूसरी पासिंग आउट परेड है. इस पासिंग आउट परेड में कोविड-19 के निर्देश और नियमों का पालन करते हुए पासिंग आउट परेड और पीपिंग सेरिमनी का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में जेंटलमैन कैडेट्स के अभिभावक, अतिथि और स्थानीय लोग शामिल नहीं होंगे.

गया: देश की नवीनतम फ्री कमीशनिंग संस्थान अफसर प्रशिक्षण अकादमी में 18वीं बैच के लिए पासिंग आउट परेड 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर 45 के प्रशिक्षु भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करेंगे. इसके पहले बुधवार को ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने विभिन्न क्रियाकलापों और प्रदर्शन के माध्यम से विश्‍वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सैन्य प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया. तालियों की गूंज के बीच समारोह में तिथवाल कंपनी, नॉर्थन कमांड ट्रॉफी गुरेज कंपनी, आईटी ट्रॉफी बत्रा बटालियन और कमांडेंट बैनर क्षेत्रपाल बटालियन को प्रदान किया गया.

45 कैडेट्स बनेंगे सेना के अफसर
गया शहर के पहाड़पुर के पास ही स्थित ओटीए में 12 दिसंबर को 45 जेंटलमैन का कैडेट्स सेना के अफसर बनेंगे. शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड के पूर्व ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ओटीए अफसर को विजय ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया.

gaya
अफसर प्रशिक्षण अकादमी

अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया के लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि अकादमी अपने विभिन्न क्रियाकलापों और प्रदर्शन के माध्यम से विश्वस्तरीय सैन्य प्रशिक्षण अकादमी के मानक को प्राप्त करना इस अकादमी की योजना है. पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह, मेमोरियल सर्विस, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले, पासिंग आउट परेड सेरेमनी है. मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के तहत कई आकर्षक कार्यक्रम का प्रदर्शन अफसर प्रशिक्षण अकादमी के सैन्य प्रशिक्षु और भारतीय सेना के विभिन्न रेकों की सहभागिता रहती है.

gaya
अवार्ड सेरेमनी

लेफ्टिनेंट जनरल कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि 18वीं पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर के 22 जेंटलमैन कैडेट्स के साथ 45 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करेंगे. ओटीए 18 जुलाई 2011 को गया में स्थापित हुआ था. उसके बाद से ही कारवां बढ़ता गया और ओटीए गया विश्वस्तरीय ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी बन गया है. यहां विदेशों से भी जेंटलमैन कैडेट्स ट्रेनिंग लेने आते हैं.

देखें वीडियो

कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे अभिभावक
बता दें कि कोरोना काल के दौरान ओटीए गया में दूसरी पासिंग आउट परेड है. इस पासिंग आउट परेड में कोविड-19 के निर्देश और नियमों का पालन करते हुए पासिंग आउट परेड और पीपिंग सेरिमनी का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में जेंटलमैन कैडेट्स के अभिभावक, अतिथि और स्थानीय लोग शामिल नहीं होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.