गया: देश की नवीनतम फ्री कमीशनिंग संस्थान अफसर प्रशिक्षण अकादमी में 18वीं बैच के लिए पासिंग आउट परेड 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर 45 के प्रशिक्षु भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करेंगे. इसके पहले बुधवार को ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने विभिन्न क्रियाकलापों और प्रदर्शन के माध्यम से विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सैन्य प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया. तालियों की गूंज के बीच समारोह में तिथवाल कंपनी, नॉर्थन कमांड ट्रॉफी गुरेज कंपनी, आईटी ट्रॉफी बत्रा बटालियन और कमांडेंट बैनर क्षेत्रपाल बटालियन को प्रदान किया गया.
45 कैडेट्स बनेंगे सेना के अफसर
गया शहर के पहाड़पुर के पास ही स्थित ओटीए में 12 दिसंबर को 45 जेंटलमैन का कैडेट्स सेना के अफसर बनेंगे. शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड के पूर्व ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ओटीए अफसर को विजय ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया.
अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया के लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि अकादमी अपने विभिन्न क्रियाकलापों और प्रदर्शन के माध्यम से विश्वस्तरीय सैन्य प्रशिक्षण अकादमी के मानक को प्राप्त करना इस अकादमी की योजना है. पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह, मेमोरियल सर्विस, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले, पासिंग आउट परेड सेरेमनी है. मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के तहत कई आकर्षक कार्यक्रम का प्रदर्शन अफसर प्रशिक्षण अकादमी के सैन्य प्रशिक्षु और भारतीय सेना के विभिन्न रेकों की सहभागिता रहती है.
लेफ्टिनेंट जनरल कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि 18वीं पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर के 22 जेंटलमैन कैडेट्स के साथ 45 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करेंगे. ओटीए 18 जुलाई 2011 को गया में स्थापित हुआ था. उसके बाद से ही कारवां बढ़ता गया और ओटीए गया विश्वस्तरीय ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी बन गया है. यहां विदेशों से भी जेंटलमैन कैडेट्स ट्रेनिंग लेने आते हैं.
कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे अभिभावक
बता दें कि कोरोना काल के दौरान ओटीए गया में दूसरी पासिंग आउट परेड है. इस पासिंग आउट परेड में कोविड-19 के निर्देश और नियमों का पालन करते हुए पासिंग आउट परेड और पीपिंग सेरिमनी का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में जेंटलमैन कैडेट्स के अभिभावक, अतिथि और स्थानीय लोग शामिल नहीं होंगे.