ETV Bharat / state

गया: जमीन विवाद में गोलीबारी, एक महिला की मौत

गया में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई, जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई.

जमीन विवाद में गोली लगने से एक महिला की मौत
जमीन विवाद में गोली लगने से एक महिला की मौत
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 11:26 AM IST

गया: डोभी प्रखंड के बजौरा के पास भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई, जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः सहरसा: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी, एक की मौत

महिला बजौरा गांव निवासी मुन्ना यादव की पत्नी मुन्नी देवी थी. घटना के बाद मुन्नी देवी के स्वजनों ने गया-डोभी सड़क मार्ग को शव रखकर जाम कर दिया. जिसे स्थानीय पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. घटना के संदर्भ में स्वजन श्यामदेव यादव ने कहा कि उसके स्वजन लगभग एक सौ साल से इस जमीन पर काबिज है. मामला स्थानीय न्यायालय में चल रहा है.

जमीन विवाद में गोलीबारी, एक महिला की मौत
बताया जा रहा है कि मनोहर लाल, श्यामसुन्दर लाल, मीरा सिन्हा, जयप्रकाश सिन्हा, समेत लगभग डेढ़ सौ लोग जमीन पर आकर गेहूं की कटनी कर रहे महिलाओं से भागने के लिए कहने लगे. इसी बीच बचाव में आए श्यामदेव यादव, रामजीत यादव, सुरेश यादव के साथ उन लोगों द्वारा मारपीट किए जाने लगा. अपने लोगों को पीटते देख महिलाएं हस्तक्षेप करने लगी. उसके बाद लगभग एक दर्जन वाहन से आए लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एक गोली मुन्ना यादव की पत्नी 50 वर्षीय मुन्नी देवी के पेट में लग गई. गंभीर हालत में उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. महिलाओं को घायल देख गोलीबारी करने वाले सभी भाग गए.

ये भी पढ़ें- 'सुशासन बाबू' के राज में देखिए कैसे चलती है गोली

मामले में पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
मुन्नी देवी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल मचाय. परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि घायल महिला का समय पर समुचित इलाज नहीं किया गया. अगर समय पर इलाज किया जाता तो जान बच जाती.

वहीं, पुलिस ने गोलीबारी में शामिल 4 लोगों को पीएससी में इलाज के दौरान गिरफ्तार किया कर लिया. थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि देवर श्यामदेव यादव द्वारा 11 नामजद 90 अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया गया है. जिसमें चार नामजद को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया.

गया: डोभी प्रखंड के बजौरा के पास भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई, जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः सहरसा: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी, एक की मौत

महिला बजौरा गांव निवासी मुन्ना यादव की पत्नी मुन्नी देवी थी. घटना के बाद मुन्नी देवी के स्वजनों ने गया-डोभी सड़क मार्ग को शव रखकर जाम कर दिया. जिसे स्थानीय पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. घटना के संदर्भ में स्वजन श्यामदेव यादव ने कहा कि उसके स्वजन लगभग एक सौ साल से इस जमीन पर काबिज है. मामला स्थानीय न्यायालय में चल रहा है.

जमीन विवाद में गोलीबारी, एक महिला की मौत
बताया जा रहा है कि मनोहर लाल, श्यामसुन्दर लाल, मीरा सिन्हा, जयप्रकाश सिन्हा, समेत लगभग डेढ़ सौ लोग जमीन पर आकर गेहूं की कटनी कर रहे महिलाओं से भागने के लिए कहने लगे. इसी बीच बचाव में आए श्यामदेव यादव, रामजीत यादव, सुरेश यादव के साथ उन लोगों द्वारा मारपीट किए जाने लगा. अपने लोगों को पीटते देख महिलाएं हस्तक्षेप करने लगी. उसके बाद लगभग एक दर्जन वाहन से आए लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एक गोली मुन्ना यादव की पत्नी 50 वर्षीय मुन्नी देवी के पेट में लग गई. गंभीर हालत में उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. महिलाओं को घायल देख गोलीबारी करने वाले सभी भाग गए.

ये भी पढ़ें- 'सुशासन बाबू' के राज में देखिए कैसे चलती है गोली

मामले में पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
मुन्नी देवी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल मचाय. परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि घायल महिला का समय पर समुचित इलाज नहीं किया गया. अगर समय पर इलाज किया जाता तो जान बच जाती.

वहीं, पुलिस ने गोलीबारी में शामिल 4 लोगों को पीएससी में इलाज के दौरान गिरफ्तार किया कर लिया. थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि देवर श्यामदेव यादव द्वारा 11 नामजद 90 अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया गया है. जिसमें चार नामजद को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.