गया: जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के कुजाप ग्राम में एक मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुजाप ग्राम के रहने वाले विजय कुमार ततवा के मकान का छत गिर गया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
![टूटा मकान का छत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:17:15:1592786835_bh-gay-02-man-died-due-to-roof-collapse-in-gaya-pkg-bh10102_21062020230046_2106f_1592760646_770.jpg)
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में यूडी केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.