गया : बिहार के हज यात्रियों के तीसरे जत्थे की हज यात्रा करने के बाद गुरुवार को वापसी हुई. वहीं, एक हज यात्री की मौत मक्का में हो गई. हज यात्री की मक्का में मौत पर डीएम ने शोक जताया है. गुरुवार को हज यात्रियों को लेकर गया एयरपोर्ट पर विमान पहुंचा.
ये भी पढ़ें- Gaya Haj Yatra : गया एयरपोर्ट से 559 हज यात्री मक्का पहुंचे, रोजाना औसतन 140 हाजी हो रहे रवाना
गया में हज यात्रियों का तीसरा जत्था लौटा : गुरुवार को स्पाइस जेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट से हाजी गया एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस जत्थे में 144 हज यात्री थे. इसमें 100 पुरुष एवं चलाओ 44 महिलाएं शामिल थी. तीसरे जत्थे का स्वागत गया एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम, हज कमेटी के चेयरमैन अब्दुल हक, डायरेक्टर एयरपोर्ट बंगजीत साहा, सीआईएसफ कमांडेंट आदि ने किया. इस मौके पर डीएम ने हाजियों का स्वागत किया. उन्होंने हज यात्रा पूरा करने की बधाई दी. डीएम ने हज यात्रियों से उनके पूरे सफर के संबंध में भी जानकारी ली.
यात्रियों के चेहरे पर दिखा उत्साह का भाव : एक तो अल्लाह के घर का दीदार कर सकुशल वतन वापसी से सभी खुश थे. दूसरी ओर करीब 45 दिन बाद अपने सगे संबंधियों से मिले थे, जिसकी काफी खुशी थी. हज यात्रियों में कहा कि पवित्र स्थानों पर देश, राज्य और जिले की समृद्धि और शांति की कामना प्रार्थना भी की. कहा कि सभी हज यात्रियों की सेवा भाव से सरकारी कर्मी एवं रजाकार काम कर रहे हैं.
''हज यात्रियों के वापसी के आखिरी दिन तक सारी व्यवस्था गया एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से रहेगी. यहां हज यात्रियों के लिए पंडाल बनाया गया है, जिसमें उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कई और भी व्यवस्थाएं गया एयरपोर्ट पर की गई है.'' - त्यागराजन, जिलाधिकारी
गया के हज यात्री मक्का में हुई मौत :वहीं, गया के एक हज यात्री हैदर इमाम की मक्का में मौत हो गई. गया के हज यात्री हैदर इमाम जो हज यात्रा पर गए थे, उनका देहांत मक्का में हो गया था. उनके भाई हज यात्रा से वापस आए तो डीएम ने उन्हें परिजनों से मिलकर रोते देखा. इसके बाद डीएम खुद आगे बढ़कर वहां पहुंचे और उनके भाई हैदर इमाम के देहांत की पूरी जानकारी ली और तसल्ली बंंधाया.