गया : बिहार के गया (Gaya) जिले में एक बस ड्राइवर को ठीक से गाड़ी चलाने के लिए कहना महिला को महंगा पड़ गया. दबंग बस ड्राइवर ने गरीब महिला को उसके बच्चे सहित बीच रास्ते में ही उतार दिया. जिसके बाद महिला अपने बच्चे के साथ बीच सड़क पर रोती रही. वहीं मौके पर मौजूद एक मीडिया कर्मी ने इस अमानवीय घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : ससुर ने तानी पिस्टल तो बहू बनी 'मर्दानी', खेत में यूं पटककर छीनी हथियार फिर दे दनादन
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर 25 वर्षीय महिला अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ फतेहपुर से वजीरगंज जाने के लिए एक बस में सवार हुई थी. वह बस में ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठी थी. फतेहपुर से वजीरगंज जाने के दौरान में कई बार अचानक ब्रेक लगाने के कारण ड्राइवर के सीट की पीछे बैठी महिला असहज महसूस कर रही थी. एक बार फिर अचानक ब्रेक लगाने से बच्चे के साथ बैठी महिला का संतुलन बिगड़ गया. महिला ने ड्राइवर को ठीक से बस चलाने के लिए कहा तो उसने केनारचट्टी के पास बीच रास्ते में ही उसे उतार दिया.
वहीं महिला को वजीरगंज जाना था. बस से जबरन नीचे उतारने के दौरान मौके पर मौजूद वजीरगंज के पास एक मीडिया कर्मी को महिला ने आपबीती सुनाई. जिसके मीडिया कर्मी ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए उस बस ड्राइवर, कंडक्टर एवं मालिक पर कानूनी कारवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की. बता दें कि वजीरगंज से गया एवं गया से वजीरगंज के लिए बस के एजेंटों द्वारा भाड़ा को लेकर आम यात्रियों से झगड़ा एवं नोकझोक सहित मारपीट करने की खबरें अक्सर आती रहती हैं.
इसे भी पढ़ें : ग्राउंड रिपोर्ट: गया में पिछले 15 सालों से चल रहा है धर्मांतरण का खेल, लोगों पर अंधविश्वास हावी
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.