गया (परैया): बिहार के गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के सरबदीपुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गये. टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. वहीं सड़क हादसे (Gaya Road Accident) में दोनों युवक सड़क पर दर्द से कराहते रहे.
ये भी पढ़ें : गया में चक्रवाती तूफान यास का असर, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश
खून को रोकने लिए अपने दुपट्टे से बांधा
इस दौरान वहां से गुजर रही 4 एएनएम व एक महिला कंप्यूटर ऑपरेटर ने घायल युवकों को खून से लथपथ देख रुक गयीं. एक एएनएम महिला ने युवक के पेट से निकल रहे खून को रोकने के लिए अपना दुपट्टा निकाला और बांध दिया. जिससे खून निकलना थोड़ा कम हुआ.
सड़क पर ही किया प्राथमिक उपचार
मौके पर चार एएनएम में अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, रंजना कुमारी, विभा कुमारी ने मिलकर सड़क पर ही दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार किया. एक एएनएम ने दोनों को गोद में उठाया. इसके बाद उन्होंने ब्लीडिंग और दर्द कम करने के लिए उनकी पट्टी की.
इसे भी पढ़ें : गया: कर्ज चुकाने के लिए बेटे ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पिता से मांगे 18 लाख
युवकों को अस्पताल में कराया भर्ती
प्राथमिक उपचार के बाद नर्सों ने स्थानीय अस्पताल से तत्काल एंबुलेंस बुलाकर पुलिस की मदद से दोनों युवकों को अस्पताल भेजाा. वहीं दोनों घायलों की पहचान गुरारू प्रखंड के कोरमथू निवासी सुरेश राम के पुत्र विपिन कुमार व रिशु कुमार के रूप में की गई. दोनों बाइक से गया अपने ससुराल जा रहे थे. फिलहाल, चार नर्सें व एक स्वास्थ्य कर्मियों के इस मानवता को देख इलाके के लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
पढ़ें : सीएजी रिपोर्ट में खुलासा, बिहार में एक लाख की आबादी पर मात्र 20 डाॅक्टर-नर्स