गयाः बोधगया नगर पंचायत की उपाध्यक्ष मनोरमा देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहीं. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान मौजूद सभी वार्ड पार्षदों ने उनके पक्ष में वोट डाला. अविश्वास प्रस्ताव पर पर वोट डालने के लिए कुल 8 वार्ड पार्षद ही पहुंचे थे. जबकि बोधगया नगर पंचायत में कुल 19 वार्ड पार्षद हैं.
पार्षदों ने किए गुप्त मतदान
बोधगया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए एक विशेष बैठक बुलाई गई. जिसमें सभी 19 वार्ड पार्षद को आमंत्रण दिया गया था, लेकिन इसमें 8 वार्ड पार्षद ही शामिल हुए और 11 वार्ड पार्षदों ने बैठक से नदारद रहे. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद उपस्थित वार्ड पार्षदों ने उपाध्यक्ष के विरुद्ध आए अविश्वास प्रस्ताव पर गुप्त मतदान किया.
बनी रहेंगी अपने पद पर उपाध्यक्ष
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में पहले लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई, फिर उपाध्यक्ष ने इस पर अपनी सफाई दी. उसके बाद गुप्त मतदान कराया गया. सभी पार्षदों ने उपाध्यक्ष मनोरमा देवी के पक्ष में वोट डाले. एक भी मतदान उपाध्यक्ष के विरुद्ध नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मतदान के परिणाम के बाद उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया.
उपाध्यक्ष मनोरमा देवी ने कहा- करूंगी बेहतर काम
वहीं, उपाध्यक्ष मनोरमा देवी ने कहा कि सभी वार्ड पार्षद हमारे लिए परिवार की तरह हैं. हमारा संबंध इनके साथ कुर्सी तक का ही नहीं है. पद से इतर भी हम एक-दूसरे के शुभचिंतक हैं. उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिला तो मैंने काम किया है, तभी पार्षदों ने हमारे पक्ष में मतदान किया है. मुझे एक बार फिर मौका मिला है, और बेहतर काम करूंगी.