गया: जिले के मानपुर प्रखण्ड में सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन गरीबों के लिए सहारा बन रही है. लॉकडाउन के दौरान दर्जनों गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए विवाह सामग्री का वितरण कर रही है. लॉकडाउन के दौरान अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मदद की गई है.
सुकन्या वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक सनोज कुमार ने बताया कि गरीबों एवं लाचार परिवार को यहां विवाह सामग्री देने का मुख्य उद्देश बाल विवाह पर रोक लगाना, भ्रूण हत्या बंद करना, दहेज प्रथा पर रोक लगाना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. हमारी संस्था शुरू से ये काम कर रही है. जब से लॉकडाउन हुआ तब से हमारी टीम ग्राउंड जीरो पर जाकर गरीबों की मदद कर रही है.
इसे भी पढ़ें: गया: 'हमारा सांसद लापता है' के पोस्टर पर बोले जदयू सांसद- हम 24 घंटे मोबाइल पर एवलेवल हैं
गरीब को कर रहे हैं मदद
उन्होंने बताया कि हमारी संस्था उपहार स्वरूप गोदरेज, बक्सा, वर-वधू का कपड़ा, शरबत सेट, बर्तन सेट, स्टील के बर्तन, तकिया, गद्दा, मछरदानी, मेकअप बॉक्स इत्यादि दिया जाता है. हम लोग हर दिन मदद कर रहे हैं. गरीब परिवारों को इस विषम परिस्थिति में इतनी मदद काफी राहत दे रही है.