गया: संग्रहालय में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें एनडीआरएफ इस्पेक्टर अरविंद कुमार ने उपस्थित सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, हॉस्पिटल मैनेजर एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के टिप्स दिए.
अधिकारियों को किया गया जागरूक
नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एनडीआरएफ के द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें कोविड 19 जैसी भयानक बीमारी से बचाव को लेकर अधिकारियों को जागरूक किया गया.
सोशल डिस्टेंस मजबूत हथियार
कोरोना की रोकथाम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग है. वहीं हर व्यक्ति को हर आधे घंटे पर अपने हाथ को अच्छे से धोना चाहिए. अगर कोई पॉजिटिव मरीज मिलता है तो उसे किसी तरह से मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जाए. उसे इलाज कराए जाने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया जाए.
तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार
एनडीआरएफ पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लगे हुए कर्मचारी, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक करने का काम कर रहा है. सिर्फ गया ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेनिंग दी जा रही है. जिस तरह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसे रोकना बेहद जरूरी है.