गया: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता का ऐलान हो गया है. नंदलाल मांझी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता (nandlal manjhi became national spokesperson) बनाया गया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने को लेकर गया में कार्यकर्ताओं ने नंदलाल मांझी को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. साथ ही खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं दी हैं. गौरतलब है कि नंदलाल मांझी पहले हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद पर थे.
ये भी पढ़ें- हम ने कहा, अपराधियों से मिलकर कार्तिकेय सिंह को बदनाम कर रही BJP
पूरी ईमानदारी से करेगें काम: राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने के बाद मौके पर मौजूद नंदलाल मांझी ने कहा कि जीतन राम मांझी एवं मंत्री संतोष कुमार सुमन के द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है. उसका हम पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के एजेंडे को मीडिया के माध्यम से सामने लाने का काम करेंगे.
अन्य कार्यकर्ताओं को भी दी गई जिम्मेदारियां: नंदलाल मांझी के अलावा शंकर मांझी को भी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा गया जिला लोकसभा का प्रभारी बाराचट्टी की विधायक ज्योति देवी (Barachatti MLA Jyoti Devi) को बनाया गया है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को चई जिम्मेदारियां सौंपे जाने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहोल हैं.
"पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के द्वारा नंदलाल मांझी, राजेश पांडे एवं शंकर मांझी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. गया जिला लोकसभा का प्रभारी बाराचट्टी की विधायक ज्योति देवी को बनाया गया है. इसके लिए हम अपने नेताओं को धन्यवाद देते हैं".- नारायण मांझी, जिलाध्यक्ष
"अब तक जो भी जिम्मेवारी दी गई. उसका हमने पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया है. आज कार्यकर्ताओं ने हमें जो सम्मानित किया है. इसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं. हमें जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसके लिए हम सभी को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा"- नंदलाल मांझी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हम
ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी की गरीब चेतना महासम्मेलन में उमड़ी भीड़, बोले कार्यकर्ता- 'गरीबों के नेता ही सुनेंगे हमारी पीड़ा'